IPL 2018: धोनी के नाम हरभजन का इमोशनल संदेश, टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत को किया याद

Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने चेन्नई की आईपीएल खिताबी जीत के बाद एमएस धोनी के नाम शेयर किया इमोशनल संदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2018 04:20 PM2018-05-31T16:20:49+5:302018-05-31T16:20:49+5:30

IPL 2018: Harbhajan Singh Shares an emotional message for MS Dhoni | IPL 2018: धोनी के नाम हरभजन का इमोशनल संदेश, टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत को किया याद

एमएस धोनी और हरभजन सिंह

googleNewsNext

नई दिल्ली, 31 मई: एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने करीब आठ साल पहले, 2 अप्रैल 2011 के दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीतते हुए पूरे देश को जश्न मनाने का मौका दे दिया था। संयोग से उसी मैदान पर आठ साल बाद 27 मई को एक बार फिर से धोनी की कप्तानी में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया।

इन दोनों ही जीतों में जो खिलाड़ी एमएस धोनी की टीम का हिस्सा था उसका नाम है स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह। हरभजन ने धोनी के साथ इन दो यादगार जीतों का जिक्र सोशल मीडिया पर किया और ट्विटर पर लिखा, 'वही मैदान जहां हमने साथ में 2011 का वर्ल्ड कप जीता था और कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हम 10 साल तक एकदूसरे के खिलाफ खेलने के बाद एक ही टीम के लिए आईपीएल में खेलेंगे और जीतेंगे। वानखेड़े हमारे लिए भाग्यशाली मैदान?'


धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए  फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के बाद धोनी ने हरभजन, सुरेश रैना और ड्वेन ब्रावो के साथ डिनर का लुल्फ उठाया।


इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के बाद दूसरी टीम बन गई। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017 में तीन बार आईपीएल खिताब जीते हैं। चेन्नई ने इस साल से पहले 2010 और 2011 में भी आईपीएल खिताब जीते हैं। 

हालांकि इस सीजन में हरभजन का प्रदर्शन फीका रहा और वह 13 मैचों में 8.48 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट ही ले सके। 

Open in app