IPL 2018: जीत के बाद धोनी के सामने ड्वेन ब्रावो-हरभजन सिंह ने किया डांस, वीडियो वायरल

Dwayne Bravo: ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई के फाइनल में पहुंचने के बाद किया कप्तान एमएस धोनी के सामने डांस

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 23, 2018 11:56 AM2018-05-23T11:56:34+5:302018-05-23T11:56:34+5:30

IPL 2018: Dwayne Bravo, Harbhajan Pay Dance Tribute To MS Dhoni After CSK Enter Final | IPL 2018: जीत के बाद धोनी के सामने ड्वेन ब्रावो-हरभजन सिंह ने किया डांस, वीडियो वायरल

एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो

googleNewsNext

नई दिल्ली, 23 मई: आईपीएल 2018 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बना ली। जीत के लिए मिले 140 रन के लक्ष्य के जवाब में संदीप शर्मा और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई की टीम लड़खड़ा गई और एक समय उसे 18 गेंदों में 47 रन की जरूरत थी लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रन की नाबाद पारी खेलते हुए चेन्नई को 5 गेंदें बाकी रहते ही यादगार जीत दिला दी। 

चेन्नई की इस शानदार जीत का जश्न उसके खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार अंदाज में मनाया। टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और हरभजन सिंह ने कप्तान एमएस धोनी को डांस ट्रिब्यू दिया। सीएसके द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ब्रावो और हरभजन सिंह सामने बैठे धोनी के लिए गाते और डांस करते नजर आए।


दो साल के बैन के बाद लौट रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई। वहीं चेन्नई की तरह ही दो साल बाद वापसी करने वाली एक और टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई।  (पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई की जीत में धोनी का कमाल, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो पहले कभी नहीं बना)

हैदराबाद ने इस मैच में कार्लोस ब्रेथवेट की 43 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाए, इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत का लक्ष्य 19.1 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड सातवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। 67 रन की जोरदार पारी खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। (पढ़ें: IPL 2018: हैदराबाद को हराकर सातवीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई, मैच में बने ये 10 कमाल के रिकॉर्ड)

Open in app