CSK vs KKR: चेन्नई को आखिरी ओवर में थी 17 रनों की जरूरत, इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

IPL 2018, CSK vs KKR: 203 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

By सुमित राय | Published: April 11, 2018 07:06 AM2018-04-11T07:06:49+5:302018-04-11T07:06:49+5:30

IPL 2018, CSK vs KKR: Ravindra Jadeja smashes six to finish game against Kolkata Knight Riders | CSK vs KKR: चेन्नई को आखिरी ओवर में थी 17 रनों की जरूरत, इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

IPL 2018, CSK vs KKR: Ravindra Jadeja smashes six to finish game against Kolkata Knight Riders

googleNewsNext

IPL 2018, CSK vs KKR: आंद्रे रसेल की 36 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 203 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेन्नई की जीत के हीरो सैम बिलिंग रहे, लेकिन टीम के लिए विजयी छक्का रवींद्र जडेजा ने।

दो साल बाद होम ग्राउंड पर खेलने उतरी चेन्नई की टीम को कोलकाता ने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली। बिलिंग्स के अलावा चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन ने 19 गेंदों पर 42 रन बनाए। लेकिन ये दोनो बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। क्रीज पर थे ड्वेन ब्रावो व रवींद्र जडेजा और कोलकाता की ओर से गेंदबाजी करने आए विनय कुमार। 20वें ओवर की पहली गेंद नो बॉल रही, जिसे ब्रावो ने सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। विनय कुमार को पहली बॉल दोबारा फेंकनी पड़ी और इस गेंद पर ब्रावो ने 2 रन लिए।

दूसरी गेंद पर ब्रावो ने एक रन लिए। इसके बाद विनय कुमार ने वाइड गेंद फेंकी। तीसरी गेंद पर जडेजा ने एक रन लेकर स्ट्राइक ब्रावो को दिया, लेकिन चौथी गेंद पर ब्रावो भी बड़ी शॉट नहीं लगा पाए और सिंगल से संतोष करना पड़ा।

इसके बाद चेन्नई को जीत के लिए 2 गेंदों में चार रनों की जरूरत थी और क्रीज पर थे रवींद्र जडेजा। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का जड़कर चेन्नई के स्कोर को 205 पहुंचा दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: IPL मैच के दौरान जडेजा-डु प्लेसिस पर फेंका गया जूता, पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट

जडेजा-ब्रावो ने बनाए 11 रन

आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 5 गेंद में 17 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ब्रावो (नाबाद 11, सात गेंद, एक छक्का) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 11, पांच गेंद, एक छक्का) की जोड़ी ने अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल (नाबाद 88 रन, 36 गेंद, 11 छक्के, 1 चौका) की तूफानी पारी के दम पर 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि एक समय कोलकाता ने अपने 10 ओवरों में 89 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रसेल ने मैच का रूख बदल दिया और रनों का सैलाब ला दिया। कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही।

आईपीएल की अन्य खबरों, शेड्यूल और प्वाइंट टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app