IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने जीता पर्पल कैप, ये हैं टॉप टेन बॉलर

आईपीएल-2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता। चेन्नई ने फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

By विनीत कुमार | Published: May 27, 2018 11:56 PM2018-05-27T23:56:16+5:302018-05-27T23:57:31+5:30

ipl 2018 andrew tye purple cap holder top ten wicket takers bowlers | IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब के इस खिलाड़ी ने जीता पर्पल कैप, ये हैं टॉप टेन बॉलर

Andrew Tye

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में धमाकेदार शुरुआत के बावजूद प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही किंग्स इलेवन पंजाब टीम के के तेज गेंदबाज एंड्रय टाई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिये ‘पर्पल कैप’ पर कब्जा जमाया।  ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई 14 मैचों में 24 विकेट लिये। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) का नंबर रहा।

आईपीएल-2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज 

1. एंड्रियू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब)- 24 विकेट
2. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)- 21 विकेट
3. सिद्धार्थ कौल (सनराइडर्स हैदराबाद)- 21 विकेट
4. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)- 20 विकेट
5. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 18 विकेट
6. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस)- 18 विकेट
7. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)- 17 विकेट
8. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 17 विकेट
9. कुलदीप यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 17 विकेट
10. मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस)- 15 विकेट 

यह भी पढ़ें- IPL 2018: ऑरेंज कैप पर इस खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, कर दिया ये कमाल भी

Open in app