IPL फ्लैशबैक: कोहली, डिविलियर्स ने मचा दिया था तहलका, जानिए कौन थे आईपीएल 2016 के टॉप-5 बल्लेबाज

IPL 2016 Flashback: आईपीएल 2016 का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था, जानिए कौन रहे थे टॉप-5 सबसे कामयाब बल्लेबाज, किसने जीता था ऑरेंज कैप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2019 07:29 AM2019-03-22T07:29:37+5:302019-03-22T15:12:00+5:30

IPL 2016 Flashback Orange Cap Winner of Indian Premier league 2016 | IPL फ्लैशबैक: कोहली, डिविलियर्स ने मचा दिया था तहलका, जानिए कौन थे आईपीएल 2016 के टॉप-5 बल्लेबाज

IPL फ्लैशबैक: कोहली, डिविलियर्स ने मचा दिया था तहलका, जानिए कौन थे आईपीएल 2016 के टॉप-5 बल्लेबाज

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। हम आपके लिए लाएं हैं आईपीएल के पिछले 11 सीजन के फ्लैशबैक। आइए एक नजर डालते हैं 2016 सीजन के फ्लैशबैक पर। एक नजर डालते हैं आईपीएल 2016 के टॉप-5 बल्लेबाजों पर।  

आईपीएल 2016 का खिताबी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रन से हराते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे
कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 मैचों में 973 रन बनाए थे

1.विराट कोहली: कोहली का बल्ला आईपीएल 2016 में जिस अंदाज में चला, उससने एक नया इतिहास बन गया। कोहली ने इस सीजन में 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 973 रन बनाए और ऑरेंज कैप का खिताब जीता। ये एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, कोहली ने क्रिस गेल और माइक हसी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 733 रन बनाए थे।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/david-warner/'>डेविड वॉर्नर</a> ने 17 मैचों में 848 रन बनाए थे
डेविड वॉर्नर ने 17 मैचों में 848 रन बनाए थे

2.डेविड वॉर्नर: वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में 17 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से 848 रन बनाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार आईपीएल खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह इस सीजन में दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज रहे। 

डिविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन बनाए थे
डिविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन बनाए थे

3.एबी डिविलियर्स: आईपीएल 2016 में डिविलियर्स ने भी कोहली के साथ मिलकर आरसीबी के लिए खूब रन बनाए। डिविलियर्स ने 16 मैचों में एक शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 687 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे।

केकेआर के कप्तान गंभीर ने 15 मैचों में 501 रन बनाए थे
केकेआर के कप्तान गंभीर ने 15 मैचों में 501 रन बनाए थे

4.गौतम गंभीर: गंभीर इस सीजन में कोलकाता को खिताब तो नहीं दिलवा पाए, लेकिन 15 मैचों में 5 अर्धशतकों की मदद से 590 रन बनाते हुए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे।

धवन ने 17 मैचों में 501 रन बनाए थे
धवन ने 17 मैचों में 501 रन बनाए थे

5.शिखर धवन: वॉर्नर के अलावा इस सीजन में हैदराबाद की खिताबी जीत में शिखर धवन ने भी अहम भूमिका निभाई थी। धवन ने 17 मैचों में 4 अर्धशतकों की मदद से 501 रन बनाए थे।  

Open in app