IPL 2015 फ्लैशबैक: चेन्नई के इस गेंदबाज ने दूसरी बार जीता था पर्पल कैप, देखें किन खिलाड़ियों ने दी थी टक्कर

पर्पल कैप 2015 विनर ( Purple Cap 2015 Winner | IPL 2015 Flashback | Indian Premiere League 2015 Flashback): आईपीएल के 12वें सीजन से पहले हम आपको बता रहे हैं साल 2015 में स्टार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने पर्पल कैप की रेस में एक-दूसरे को टक्कर दी थी।

By सुमित राय | Published: March 20, 2019 04:02 PM2019-03-20T16:02:35+5:302019-03-20T16:02:35+5:30

IPL 2015 Flashback: Purple Cap Winner of Indian Premier League 2015 | IPL 2015 फ्लैशबैक: चेन्नई के इस गेंदबाज ने दूसरी बार जीता था पर्पल कैप, देखें किन खिलाड़ियों ने दी थी टक्कर

पर्पल कैप 2015 | Purple Cap 2015 | आईपीएल 2015 | इंडियन प्रीमियर लीग 2015 | आईपीएल 2015 फ्लैशबैक | इंडियन प्रीमियर लीग 2015 फ्लैशबैक | IPL 2015 Flashback | Indian Premiere League 2015 Flashback

googleNewsNext

साल 2015 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया। मुंबई इसके साथ ही चेन्नई के बाद दूसरी टीम बनी, जिसने दो बार इस खिताब पर कब्जा किया। मुंबई इंडियंस ने यह कमाल रोहित शर्मा की कप्तानी में किया था। 23 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन से पहले हम आपको बता रहे हैं साल 2015 में स्टार गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने पर्पल कैप की रेस में एक-दूसरे को टक्कर दी थी।

ड्वेन ब्रावो : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो में 2015 के आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया और पर्पल कैप पर कब्जा किया। ब्रावो ने 17 मैचों में कुल 26 विकेट अपने नाम किए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इससे पहले उन्होंने 2013 के आईपीएल में 32 विकेट लेकर यह खिताब जीता था।

लसिथ मलिंगा : मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी शानदार योगदान था। इस आईपीएल में मलिंगा ने 15 मैच खेलकर 24 विकेट लिए थे।

युजवेंद्र चहल : आईपीएल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी युजवेंद्र को बेस्ट बॉलर्स की केटेगरी में तीसरा स्थान मिला था। चहह ने 15 मैचों में 415 रन देकर 23 विकेट लिया था।

आशीष नेहरा : टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबाज आशीष नेहरा ने साल 2014 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था और उस साल उन्होंने 16 मैचों में कुल 22 विकेट अपने नाम किए थे।

मिशेल स्टार्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने साल 2015 के आईपीएल में 13 मैचों में 291 रन देकर 20 विकेट झटके थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

Open in app