IPL 2015 फ्लैशबैक: इन दिग्गजों के बीच थी ऑरेंज कैप पाने की होड़, कड़ी टक्कर के बाद डेविड वॉर्नर ने मारी थी बाजी

ऑरेंज कैप 2015 विनर (Orange Cap 2015 Winner | IPL 2015 Flashback | Indian Premiere League 2015 Flashback): आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल 2015 में किसने जीता था ऑरेंज कैप और किन खिलाड़ियों के बीच रही थी टक्कर।

By सुमित राय | Published: March 20, 2019 04:08 PM2019-03-20T16:08:33+5:302019-03-20T16:08:33+5:30

IPL 2015 Flashback: Orange Cap Winner and Top 5 Batsman of Indian Premier League 2015 | IPL 2015 फ्लैशबैक: इन दिग्गजों के बीच थी ऑरेंज कैप पाने की होड़, कड़ी टक्कर के बाद डेविड वॉर्नर ने मारी थी बाजी

ऑरेंज कैप 2015 विनर (Orange Cap 2015 Winner | IPL 2015 Flashback | Indian Premiere League 2015 Flashback)

googleNewsNext

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और सभी टीमों के खिलाड़ियों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इस टी20 टूर्नामेंट के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। आईपीएल के शुरुआत से ही ऑरेंज कैप को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दे दिया जाता है। सीजन के अंत में जिस भी खिलाड़ी के रन सबसे ज्यादा होते हैं, उसे ऑरेंज कैप विजेता घोषित किया जाता है। आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल 2015 में किसने जीता था ऑरेंज कैप और किन खिलाड़ियों के बीच रही थी टक्कर।

डेविड वॉर्नर : साल 2015 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 14 मैचों में 43.23 की औसत और 156.54 स्ट्राइक रेट से 562 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जमाए थे और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 91 रन था।

अजिंक्य रहाणे : साल 2015 के आईपीएल में भले ही डेविड वॉर्नर ऑरेंज कैप की रेस जीतने में सफल रहे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। रहाणे ने 2015 में 14 मैचों में 49.09 की औसत से 540 रन बनाए थे।

लेंडल सिमंस : 2015 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस का अहम योगदान था। सिमंस ने भी ऑरेंज कैप की रेस में कड़ी टक्कर दी थी और 13 मैचों में 45 की औसत से 540 रन बनाए थे।

एबी डिविलियर्स : साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स अपनी धुंआंधार प्रदर्शन के आधार पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे थे। डिविलियर्स ने 16 मैच खेलकर 46.63 की औसत से 513 रन बनाए थे।

विराट कोहली : रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली हर साल शानदार प्रदर्शन करते हैं और साल 2015 में भी उन्होंने कमाल किया था। कोहली ने 16 मैचों में 505 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे थे।

Open in app