IPL 2013 फ्लैशबैक: इस धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया था सबसे ज्यादा रन, अपने नाम किया ऑरेंज कैप

आईपीएल फ्लैशबैक में आज हम आपको बता रहे हैं साल 2013 के आईपीएल के बारे में। उस साल किस खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त बैटिंग से जीता फैंस का दिल और कैसी थी ऑरेंज कैप की रेस।

By सुमित राय | Published: March 19, 2019 11:00 AM2019-03-19T11:00:06+5:302019-03-19T11:00:06+5:30

IPL 2013 Flashback: Orange Cap Winner, Top scorer, best batsman of Indian Premier League 2013 | IPL 2013 फ्लैशबैक: इस धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया था सबसे ज्यादा रन, अपने नाम किया ऑरेंज कैप

IPL 2013 फ्लैशबैक: इस धाकड़ खिलाड़ी ने बनाया था सबसे ज्यादा रन

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल का 12 सीजन 23 मार्च से शुरु होगा।पहला मैच चेन्नई-बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।2008 में हुई थी आईपीएल की शुरुआत।

आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो रहा है और सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस सीजन के शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं अब तक खेले गए आईपीएल सीजन के रिकॉर्ड्स। आईपीएल के छठे सीजन में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली और पहली बार टीम को आईपीएल चैंपियन बनाया। आईपीएल फ्लैशबैक में आज हम आपको बता रहे हैं साल 2013 के आईपीएल के बारे में। उस साल किस खिलाड़ी ने अपनी जबरदस्त बैटिंग से जीता फैंस का दिल और कैसी थी ऑरेंज कैप की रेस।

माइकल हसी : साल 2013 के आईपीएल में भले ही मुंबई इंडियंस चैंपियन रहा हो, लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों मकी लिस्ट में टॉप 5 में मुंबई का एक भी बल्लेबाज नहीं था। चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 17 मैचों में 733 रन बनाकर 2013 के ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था।

क्रिस गेल : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल अपनी मजबूत बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लगातार दो साल ऑरेंज कैप पर कब्जा करने के बाद 2013 में उन्हें दूसरे नंबर से संतोष करना पड़ा। उन्होंने इस सीजन में खेले 16 मैचों में 708 रन बनाए थे।

विराट कोहली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी धुंआंधार प्रदर्शन के आधार पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे स्थान पर रहे। कोहली ने 16 मैच खेलकर 45.28 की औसत से 634 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 99 रन था।

सुरेश रैना : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2013 के आईपीएल में खेले 18 मैचों में 648 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे नंबर पर रह गए थे। रैना ने इस सीजन में एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाया था।

शेन वॉटसन : राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। वॉटसन ने 16 मैच खेलकर 38.78 की औसत से 543 रन बनाए।

Open in app