इंजमाम उल हक का दावा, '2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम में था डर का माहौल'

Inzamam-ul-Haq: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में असुरक्षा का मौहाल था और सरफराज अहमद को और समय दिया जाना चाहिए था

By भाषा | Published: July 3, 2020 04:34 PM2020-07-03T16:34:36+5:302020-07-03T16:34:36+5:30

Inzamam-ul-Haq Says, There was insecurity among Pakistan players during 2019 World cup | इंजमाम उल हक का दावा, '2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम में था डर का माहौल'

इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम डरी हुई थी (File Photo)

googleNewsNext
Highlights2019 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम बेहद दबाव में थी: इंजमामजब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुके थे, उन्हें पद से हटा दिया गया: इंजमाम

कराची: पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि 2019 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों में असुरक्षा का माहौल था । उन्होंने यह भी कहा कि सरफराज अहमद को तुरंत कप्तानी से हटाने की बजाय उसे और समय दिया जाना चाहिये था। इंजमाम ने कहा कि कप्तानों को समय दिये जाने की जरूरत है ताकि वे अनुभव के साथ बेहतर हो सकें।

उन्होंने कहा ,‘‘पिछले विश्व कप में भी मुझे लगा कि कप्तान और खिलाड़ी काफी दबाव में हैं। उन्हें डर था कि अच्छा नहीं खेलने पर उन्हें टीम से निकाल बाहर किया जायेगा। ऐसा माहौल क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है।’’

सरफराज ने जब गलतियों से सीखा तो कप्तानी से हटा दिया गया: इंजमाम

इंजमाम ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘सरफराज ने पाकिस्तान के लिये कुछ अच्छी जीत दर्ज की है। वह अच्छे कप्तान बन रहे थे लेकिन जब वह अपने अनुभव और गलतियों से सीख चुके थे, उन्हें पद से हटा दिया गया।’’

इंजमाम 2016 से 2019 विश्व कप कप मुख्य चयनकर्ता रहे और अधिकांश समय सरफराज ही कप्तान थे। मिस्बाह उल हक ने जब इंजमाम की जगह ली तो सरफराज को तीनों प्रारूपों में टीम से ही निकाल दिया गया। इंजमाम ने कहा,‘‘सरफराज ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी और हमें दुनिया की नंबर एक टी20 टीम बनाया। उसे कुछ और समय दिया जाना चाहिये था लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस पर भरोसा नहीं किया और ना ही सब्र से काम लिया।’’ 

Open in app