पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा- इन 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को बदल दिया, नहीं लिया सचिन, धोनी या कोहली का नाम

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर उन तीन खिलाड़ियों ने नाम बताए, जिन्होंने उनकी नजर में क्रिकेट के खेल को बदल दिया।

By सुमित राय | Published: February 19, 2020 08:38 AM2020-02-19T08:38:13+5:302020-02-19T08:38:13+5:30

Inzamam-ul-Haq names 3 batsmen from different eras, who changed the game of cricket | पूर्व पाक कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा- इन 3 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को बदल दिया, नहीं लिया सचिन, धोनी या कोहली का नाम

इंजमाम ने कहा है कि विवियन, जयसूर्या और डिविलियर्स, 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बदल दिया।

googleNewsNext
Highlightsइंजमाम ने क्रिकेट के खेल को बदलने वाले 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है।इंजमाम ने सचिन, धोनी और कोहली जैसी दिग्गज भारतीयों का नाम नहीं लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदल दिया है। हालांकि उन्होंने इसमें किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। इंजमाम ने कहा है कि विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या और एबी डिविलियर्स, तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदल दिया।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'सबसे पहले विवियन रिचर्ड्स आते हैं, जिन्होंने क्रिकेट को चेंज किया। जब बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, उन्होंने सबको सीखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्रिकेट में दूसरा बदलाव सनथ जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने पारी के पहले ओवर में गेंद को फील्डर्स के ऊपर से मारना शुरू किया। उससे पहले के एरा में पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आम तौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन जयसूर्या ने क्रिकेट को बदल दिया।'

इंजमाम ने कहा, 'तीसरा खिलाड़ी आया, जिसने क्रिकेट को तीसरी बार बदलने का काम किया, वह डिविलियर्स हैं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए। डिविलियर्स को आज के समय के अनुसार तेज बल्लेबाजी शुरू करने का क्रेडिट जाता है।'

बता दें कि विव रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 50.23 की औसत से 8540 रन बनाए। 187 एकदिवसीय मैचों में, रिचर्ड्स ने 47 की औसत से 6721 रन बनाए। वहीं श्रीलंका की ओर से खेलने वाले सनथ जयसूर्या ने 110 टेस्ट में 6973 रन बनाए और 445 वनडे में 13430 रन बनाए। डिविलियर्स ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20I में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टेस्ट में 8765 रन, वनडे में 9577 रन और टी20 में 1673 रन बनाए हैं।

Open in app