अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019: महिला क्रिकेट जगत की 'तेंदुलकर', जिन्होंने वो कर दिखाया, जो रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019 स्पेशल: मिताली राज 10 टेस्ट की 16 पारियों में 3 बार नाबाद रहते 663 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 4 अर्धशतक जड़ें हैं। बात अगर 203 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 52 बार नाबाद रहते हुए मिताली 6720 रन बना चुकी हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 7, 2019 06:19 PM2019-03-07T18:19:42+5:302019-03-07T18:19:42+5:30

International womens day 2019 special story of India Womens Cricketer Mithali Raj records | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019: महिला क्रिकेट जगत की 'तेंदुलकर', जिन्होंने वो कर दिखाया, जो रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019: महिला क्रिकेट जगत की 'तेंदुलकर', जिन्होंने वो कर दिखाया, जो रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे

googleNewsNext

भारतीय महिला टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी मिताली राज 200 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी हैं। मिताली ने भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ साल 1999 में खेला था। इसके साथ ही मिताली वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली महिला खिलाड़ी हैं।

मिताली राज ने 25 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। उस मैच में मिताली ने 114 रन की शानदार पारी खेलते हुए भारत को 161 रन से शानदार जीत दिलाई थी। अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में मिताली ने जबरदस्त खेल दिखा क्रिकेट जगत में गहरी छाप छोड़ दी थीं।

मिताली राज 10 टेस्ट की 16 पारियों में 3 बार नाबाद रहते 663 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक, 4 अर्धशतक जड़ें हैं। बात अगर 203 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 52 बार नाबाद रहते हुए मिताली 6720 रन बना चुकी हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 7 सेंचुरी और 52 फिफ्टी लगाई हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में ये बल्लेबाज 87 मुकाबलों में 17 अर्धशतक की मदद से 2314 रन बना चुकी हैं।

ये हैं मिताली के कुछ हैरान करने वाले रिकॉर्ड्स:

1. भारतीय महिला टीम ने अब तक कुल 266 वनडे खेले हैं, इनमें से मिताली राज 203 वनडे मैचों का हिस्सा रही हैं।

2. 25 जून 1999 को मिताली राज के डेब्यू के बाद से भारतीय महिला टीम ने 216 वनडे खेले हैं, जिनमें से 203 वनडे मैचों में मिताली खेली हैं।

3. मिताली राज का इंटरनेशनल करियर 19 से ज्यादा का है, जो दुनिया में महिला क्रिकेटर्स के बीच सबसे लंबा इंटरनेशनल करियर है। 

4. अगर पुरुष क्रिकेटरों को भी रिकॉर्ड में शामिल करें तो वह दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली क्रिकेटर हैं, उनसे ज्यादा समय तक क्रिकेट सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या और जावेद मियांदाद ने ही खेला है।

5. मिताली राज के नाम अब तक 6720 वनडे रन दर्ज हैं, जिनमें 7 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। वह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

6. मिताली राज वनडे में सर्वाधिक हाफ सेंचुरी जड़ने वाली महिला क्रिकेटर हैं।

7. मिताली राज ने अब तक 126 वनडे मैचों में भारत की कप्तान की हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चार्ली एडवर्ड्स हैं, जिन्होंने 117 मैचों में कप्तानी की है।

Open in app