World Cup 2019: चौथे नंबर पर केएल राहुल को मिली जगह, अंबाती रायडू वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर

लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फार्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 8 मैचों में 67 की औसत से 335 रन बनाए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2019 03:40 PM2019-04-15T15:40:03+5:302019-04-15T15:44:12+5:30

India's World Cup 2019 squad: Rayudu Rahul find places in 15-man squad | World Cup 2019: चौथे नंबर पर केएल राहुल को मिली जगह, अंबाती रायडू वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिल पाई है।

googleNewsNext
Highlightsरायडू ने आईपीएल के 8 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं।लोकेश राहुल फॉर्म में हैं, उन्होंने आईपीएल 2019 में शतक भी जड़ा है।

इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में अंबाती रायडू को जगह नहीं मिल पाई है। रायडू की जगह टीम इंडिया में केएल राहुल को मौका दिया गया है।

लोकेश राहुल इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 8 मैचों में 67 की औसत से 335 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वहीं पिछले कुछ महीनों से खराब फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू आईपीएल में कुछ खास नहीं कर सके। 8 मैचों से रायडू सिर्फ 138 रन बनाने में सफल रहे।

टीम इंडिया:

विराट कोहली, रोहित शर्मा ( उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

Open in app