बड़ा खुलासा! भारतीय क्रिकेटर से मैच फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क

यह कथित घटना फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पूर्व घटी थी।

By भाषा | Published: September 16, 2019 09:52 PM2019-09-16T21:52:53+5:302019-09-16T21:52:53+5:30

Indian Women’s Team Player Reports Match-fixing Approach to BCCI ACU | बड़ा खुलासा! भारतीय क्रिकेटर से मैच फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क

बड़ा खुलासा! भारतीय क्रिकेटर से मैच फिक्सिंग के लिए किया गया संपर्क

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक सदस्य से इस साल के शुरू में मैच फिक्स करने के लिये कथित तौर पर संपर्क किया गया था, जिसके लिये बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने सोमवार को दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

यह कथित घटना फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला से पूर्व घटी थी। इस खिलाड़ी ने बोर्ड एसीयू को इसकी सूचना दे दी थी। एसीयू प्रमुख अजित सिंह शेखावत ने इस घटना की पुष्टि की।

शेखावत ने कहा, ‘‘वह भारतीय क्रिकेटर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है, इसलिए आईसीसी ने इस मामले में जांच की। आईसीसी ने संपर्क करने वाले व्यक्ति को चेतावनी दी और हमें इस बारे में सूचित किया तथा माना कि क्रिकेटर ने संपर्क करने की सूचना देकर सही काम किया।’’

एसीयू ने बेंगलुरु पुलिस में दो व्यक्तियों राकेश बाफना और जितेंद्र कोठारी के खिलाफ कथित तौर पर संपर्क करने के लिये प्राथमिकी दर्ज की है।

Open in app