मिताली राज की कप्तानी पारी, भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

मिताली राज के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

By IANS | Published: February 13, 2018 09:08 PM2018-02-13T21:08:27+5:302018-02-13T21:28:06+5:30

Indian Women's team beat South Africa by 7 wickets in 1st t20, Mithali Raj Shines | मिताली राज की कप्तानी पारी, भारत ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

मिताली राज

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को सेनवेस पार्क पर खेले गए पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका द्वारा रखे गए 165 रनों के लक्ष्य को कप्तान मिताली राज के नाबाद 54 रनों की पारी के दम पर 18.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारत के लिए इस लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल नहीं रहा क्योंकि हरमनप्रीत कौर (0) के अलावा मेहमान टीम के सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से अपना योगदान दिया। स्मृति मंधाना (28) ने पहले विकेट के लिए कप्तान के साथ 47 रनों की साझेदारी की। मंधाना को डेनियल्स ने अपना शिकार बनाया। अगली ही गेंद पर हरमनप्रीत रन आउट हो गईं।

लेकिन कप्तान ने टीम को बिखरने नहीं दिया और जेमिमा रोड्रिग्ज (37) के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ आगे बढ़ाया। रोड्रिग्ज 116 के कुल स्कोर पर आउट हुई।  वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 37) ने कप्तान के साथ मिलकर भारत की जीत दिलाई। मिताली ने अपनी नाबाद पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाया।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका को भारतीय गेंदबाजों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। मेजबान टीम के लिए डेन वान निएर्केक ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उन्होंने लिजेली ली (19) के साथ पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। शिखा पाण्डेय ने ली को आउट किया। सुने लुस ने 18 रनों का योगदान दिया। मिग्नोन डु प्रीज ने 31 रनों की पारी खेली। नाडिने डे क्लार्क ने 23 और चोले ट्रयोन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

Open in app