दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा ने बैटिंग में किया कमाल, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को दूसरे टी20 में 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।

By भाषा | Published: November 11, 2019 11:29 AM2019-11-11T11:29:20+5:302019-11-11T11:29:20+5:30

indian women team beat west indies women by 10 wickets in 2nd t20 | दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा ने बैटिंग में किया कमाल, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा ने बैटिंग में किया कमाल, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पर दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई।दीप्ति शर्मा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 103 रन ही बनाने दिए।

ग्रोस आइलेट, 11 नवंबर। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद युवा शेफाली वर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक से भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पर दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने 10.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 104 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाई।

पंद्रह वर्षीय शेफाली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा 35 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए जिसमें दस चौके और दो छक्के शामिल हैं। दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना 30 रन बनाकर नाबाद रही। इससे पहले दीप्ति ने दस रन देकर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 103 रन ही बनाने दिए।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शिखा पांडे ने स्टैसी एन किंग (सात) को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। विकेटकीपर बल्लेबाज शेमाइन कैंपबेल (शून्य) भी आते ही पवेलियन लौट गई। उन्हें स्पिनर राधा यादव ने स्टंप आउट करवाया। सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (23) और चेडीन नेशन्स (32) ने वेस्टइंडीज की पारी संवारने की कोशिश की, लेकिन वे 32 रन ही जोड़ पाए।

पूजा वस्त्राकर ने मैथ्यूज को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद दीप्ति हावी हो गई जिन्होंने आखिरी चार ओवरों में चार विकेट लिए। नताशा मैकलीन (17) दोहरे अंक में पहुंचने वाली तीसरी कैरेबियाई बल्लेबाज थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली शेफाली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। इस किशोरी के साथ मंदाना ने केवल सहायक की भूमिका निभाई। उनकी 28 गेंद की पारी में चार चौके शामिल हैं।

वेस्टइंडीज की कप्तान अनीसा मोहम्मद ने सात गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन इसका भारतीय सलामी जोड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा। तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय गयाना के प्रोविडेन्स स्टेडियम में 14 नवंबर को खेला जाएगा।

Open in app