IPL 2019: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का पूरा शेड्यूल, यहां देखें कब-कब खेले जाएंगे कौन-कौन से मैच

IPL 2019 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में ग्रुप चरण के सभी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, वहीं प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

By सुमित राय | Published: March 19, 2019 03:45 PM2019-03-19T15:45:55+5:302019-03-19T16:53:52+5:30

Indian premier league IPL 2019 Schedule announced, Know Full Fixtures, Complete Time Table, Match Timings and Venue | IPL 2019: बीसीसीआई ने जारी किया आईपीएल का पूरा शेड्यूल, यहां देखें कब-कब खेले जाएंगे कौन-कौन से मैच

आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से 12 मई के बीच खेला जाएगा।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2019 के ग्रुप चरण के सभी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।आईपीएल 2019 के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।आईपीएल 2019 का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई और बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में ग्रुप चरण के सभी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, वहीं प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। आईपीएल के इस साल का कार्यक्रम अप्रैल-मई में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया किया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम में दोपहर के मैचों, साप्ताहिक मैचों और टीमों के दौरे को भी ध्यान में रखा गया है।

इससे पहले 19 फरवरी को आम चुनावों को देखते हुए आईपीएल के सिर्फ 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के 17 मैचों के ही कार्यक्रम जारी किए गए थे। आईपीएल के पहले मैच में 23 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स 24 मार्च को दिन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा, जबकि इसी दिन रात को मुंबई में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

आईपीएल 2019 की आठ टीमें :

आईपीएल 2019 में इस साल भी आठ टीमें भाग ले रही है। जो इस प्रकार है- 1. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), 2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 3. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 4. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), 5. मुंबई इंडियंस (MI), 6. दिल्ली कैपिटल्स (DC), 7. राजस्थान रॉयल्स (RR) और 8. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)।

आईपीएल का पूरा कार्यक्रम

 मैचतारीख और समयग्राउंड
1चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर23 मार्च, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
2कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्ज हैदराबाद24 मार्च, शाम 4 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
3मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स24 मार्च, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
4राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब25 मार्च, रात 8 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
5दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स26 मार्च, रात 8 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
6कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब27 मार्च, रात 8 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस28 मार्च, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
8सनराइजर्ज हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स29 मार्च, रात 8 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
9किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस30 मार्च, शाम 4 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
10दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स30 मार्च, रात 8 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
11सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर31 मार्च, शाम 4 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
12चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स31 मार्च, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
13किंग्स इलेवन पंजाब vs दिल्ली कैपिटल्स1 अप्रैल, रात 8 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
14राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर2 अप्रैल, 8 शामसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
15मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स3 अप्रैल, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद4 अप्रैल, रात 8 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
17रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स5 अप्रैल, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
18चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब6 अप्रैल, शाम 4 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
19सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस6 अप्रैल, रात 8 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
20रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स7 अप्रैल, शाम 4 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
21राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स7 अप्रैल, 8 रात बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
22किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद8 अप्रैल, रात 8 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
23चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स9 अप्रैल, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
24मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब10 अप्रैल, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
25राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स11 अप्रैल, रात 8 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
26कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स12 अप्रैल, रात 8 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
27मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स13 अप्रैल, शाम 4 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
28किंग्स इलेवन पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर13 अप्रैल, रात 8 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
29कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स14 अप्रैल, शाम 4 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
30सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स14 अप्रैल, रात 8 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
31मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर15 अप्रैल, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
32किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स16 अप्रैल, रात 8 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
33सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स17 अप्रैल, रात 8 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
34दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस18 अप्रैल, रात 8 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
35कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर19 अप्रैल, रात 8 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
36राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस20 अप्रैल, शाम 4 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
37दिल्ली कैपिटल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब20 अप्रैल, रात 8 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
38सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स21 अप्रैल, शाम 4 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
39रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स21 अप्रैल, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
40राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स22 अप्रैल, रात 8 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
41चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद23 अप्रैल, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
42रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स इलेवन पंजाब24 अप्रैल, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
43कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स25 अप्रैल, रात 8 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
44चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस26 अप्रैल, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
45राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद27 अप्रैल, रात 8 बजेसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
46दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर28 अप्रैल, शाम 4 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
47कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस28 अप्रैल, रात 8 बजेईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
48सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब29 अप्रैल, रात 8 बजेराजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
49रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स30 अप्रैल, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
50चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स1 मई, रात 8 बजेएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
51मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद2 मई, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
52किंग्स इलेवन पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स3 मई, रात 8 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
53दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स4 मई, शाम 4 बजेफिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
54रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद4 मई, रात 8 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
55किंग्स इलेवन पंंजाब vs चेन्नई सुपर किंग्स5 मई, शाम 4 बजेआईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
56मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स5 मई, रात 8 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

लोकसभा चुनावों के बावजूद भारत में ही होंगे सारे मैच

भारत में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिनका आयोजन सात चरणों में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होगा। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। साल 2009 और 2014 की तरह इस बार भी लोकसभा चुनावों के दौरान आईपीएल मैचों का आयोजन देश के बाहर होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन आईपीएल सीओओ और उनकी टीम इस बात के लिए कड़ी मेहनत की और आम चुनावों के बावजूद आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन भारत में ही कराया। लोकसभा चुनावों के दौरान मैचों को टीमों के घरेलू मैदानों की जगह तथस्ट मैदानों पर किया जाएगा।

चेन्नई और मुंबई की टीमें तीन-तीन बार बनी आईपीएल विजेता

आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई ऐसी दूसरी टीम बन गई थी, जिसने आईपीएल खिताब तीसरी बार अपने नाम किया। मुंबई और चेन्नई के अलावा कोलकाता की टीम ने आईपीएल खिताब पर दो बार और राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स व सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया है।

Open in app