IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match: डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डीकल का अर्धशतक, आरसीबी का जीत के साथ आगाज

LIVE

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के तीसरे मैच में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 164 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 21, 2020 06:35 PM2020-09-21T18:35:17+5:302020-09-21T23:32:39+5:30

Indian Premier League 2020, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, 3rd Match, Live Score Updates: | IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match: डेब्यू मैच में देवदत्त पड्डीकल का अर्धशतक, आरसीबी का जीत के साथ आगाज

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match:

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी-हैदाराबाद के बीच खेला गया सीजन का तीसरा मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने बनाए 5 विकेट खोकर 163 रन।आरसीबी ने दर्ज की 10 रन से जीत।

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match: आईपीएल सीजन 13 का तीसरा मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 10 रन से जीत दर्ज की। 

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 19.4 ओवरों में महज 153 रन पर सिमट गया।

आरसीबी की शानदार शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर की शुरुआत बेहद शानदार रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। पड्डीकल ने डेब्यू मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 56, जबकि आरोन फिंच ने 29 रन बनाए। आरसीबी को बैक-टू-बैक गेंदों में इन दोनों बल्लेबाजों के रूप में झटके लगे।

डिविलियर्स-पड्डीकल ने ठोके अर्धशतक, हैदराबाद को 164 रन का टारगेट

इसके बाद कप्तान विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन एबी डिविलियर्स ने दूसरे छोर पर तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से टी नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट हाथ लगा।

हैदराबाद को लगा जल्द झटका

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर (6) के रूप में महज 18 के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।

मनीष पांडे-जॉनी बेरस्टो के बीच 71 रन की साझेदारी

11.6 ओवर में हैदराबाद को मनीष पांडे के रूप में दूसरा झटका लगा। पांडे 33 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 62 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। 

हैट्रिक से चूके चहल, आरसीबी ने जीता मैच

पारी के 16वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर चहल ने जॉनी बेयरस्टो (61) और विजय शंकर (0) का विकेट झटके। हालांकि इस दौरान चहल हैट्रिक से चूक गए। इसके बाद नवदीप सैनी ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार (0) और राशिद खान (6) को चलता कर दिया। आरसीबी की ओर से युजवेंद्र चहल को 3, जबकि नवदीप सैनी और शिवम दुबे को 2-2 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें- 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आरोन फिंच, देवदत्त पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, मिशेल मार्श, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

LIVE

Get Latest Updates

11:33 PM

आरसीबी के नाम सीजन का तीसरा मैच

11:29 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match: आरसीबी ने जीता मैच

आरसीबी ने 10 रन से इस मैच को जीतकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है।

11:09 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: 3 ओवर बाकी

16.6 ओवर में हैदराबाद को अभिषेक शर्मा के रूप में छठा झटका लगा। इस बीच राशिद खान भी चोटिल हो चुके हैं। टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 29 रन की दरकार है।

10:58 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: जॉनी बेयरस्टो बोल्ड, हैट्रिक से चूके चहल

जॉनी बेयरस्टो को युजवेंद्र चहल ने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर बोल्ड किया। बेयरस्टो 43 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अगली गेंद पर विजय शंकर भी आउट। हालांकि चहल हैट्रिक से चूक गए। SRH 127/4 (16)

10:43 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: जॉनी बेयरस्टो का अर्धशतक

जॉनी बेयरस्टो ने महज 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया है। हैदराबाद अपने 100 रन भी पूरे कर चुका है। दूसरे छोर पर प्रियम गर्ग मौजूद हैं। आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका जड़ा। SRH 108/2 (14)

10:30 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: हैदराबाद को दूसरा झटका

11.6 ओवर में हैदराबाद को मनीष पांडे के रूप में दूसरा झटका लगा। पांडे 33 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 62 गेंदों में 71 रन की साझेदारी की। SRH 89/2 (12)

10:12 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: 11 ओवर शेष, 92 रन की दरकार

हैदराबाद ने 9 ओवरों में 1 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 35, जबकि मनीष पांडे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 44 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है। हैदराबाद को जीत के लिए 66 गेंदों में 92 रन की दरकार।

09:58 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: पावरप्ले की समाप्ति

नवदीप सैनी अपने दूसरे ओर में। पहली बॉल पर बेयरस्टो ने सिंगल निकाला। अगली गेंद डॉट। चौथी बॉल पर बेयरस्टो ने बाउंड्री जड़ दी। लास्ट दो बॉल में एक-एक रन।

09:39 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: कप्तान वॉर्नर लौटे पवेलियन

हैदराबाद को 1.4 ओवर में डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। SRH 18/1 (2)

09:33 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरा हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। दूसरी गेंद पर चौके के साथ वॉर्नर ने टीम का खाता खोला। अगली बॉल पर डबल। SRH 6/0 (1) 

09:17 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: आरसीबी ने बनाए 163 रन

देवदत्त पड्डीकल-डिविलियर्स के दम पर आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं।

08:49 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: विराट कोहली लौटे पवेलियन

टी नटराजन ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली को आउट किया। इसी के साथ हैदराबाद को तीसरी सफलता हाथ लग चुकी है। RCB 123/3 (15.5)

08:46 PM

आरसीबी के लिए डेब्यू मैच में 50+

102* क्रिस गेल बनाम केकेआर 2011
54* एबी डिविलियर्स 2011
52* युवराज सिंह बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स 2014
52 श्रीवत्स गोस्वामी बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स 2008
56 देवदत्त पड्डिकल बनाम सनराइजर्स हैदाबाद, 2020

08:34 PM

आरसीबी को बैक-टू-बैक झटके

विजय शंक ने 10.6, जबकि अभिषेक शर्मा ने 11.2 ओवर में दोनों सलामी बल्लबाजों को चलता कर दिया है। यहां से क्रीज पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।

08:05 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: पावरप्ले की समाप्ति, आरसीबी ने बनाए- RCB 53/0

संदीप शर्मा अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर फिंच ने सिंगल निकाला। अगली गेंद पर देवदत्त की दो रनों के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 5 रन। RCB 53/0 (6)

07:49 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: आरसीबी की शानदार बल्लेबाजी

देवदत्त पड्डिकल और आरोन फिंच ने 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। पड्डिकल 19 गेंदों में 29 रन बना चुके हैं।

07:34 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: मैच शुरू

आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल और आरोन फिंच बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। पहली दो गेंदें डॉट। अगली डिलवरी वाइड। चौथी आधिकारिक बॉल पर बल्ले से पहला रन निकला। RCB 2/0 (1)

07:19 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: पहली बार खिताब जीतना चाहेगा आरसीबी

कोहली ने पिछले कुछ सत्र में हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन पहली बार खिताब जीतने का उनका सपना तभी पूरा होगा जब टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

07:12 PM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिप (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।

07:07 PM

यहां देखें टॉस

07:04 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: हैदराबाद ने जीता टॉस

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस सीजन लगातार तीसरे मैच में टीमों के कप्तान ने एक जैसा ही फैसला लिया है।

06:53 PM

IPL 2020, SRH vs RCB, 3rd Match, Live: दोनों टीमें करेंगी सीजन का आगाज

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज करने जा रहे हैं। कोहली की कोशिश इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। दोनों टीमों में ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं।

Open in app