IPL 14: किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले किया बड़ा बदलाव, अब इस नाम से मिलेगी पहचान

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने 14वें सीजन के लिए नीलामी से पहले अपने नाम में बदलाव कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 16, 2021 11:59 AM2021-02-16T11:59:57+5:302021-02-16T12:17:30+5:30

Indian Premier League 14: Kings XI Punjab to be renamed Punjab Kings | IPL 14: किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले किया बड़ा बदलाव, अब इस नाम से मिलेगी पहचान

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के अगले सत्र में 'पंजाब किंग्स' कहलाएगी।

googleNewsNext
Highlightsकिंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से पहले बदला अपना नाम।अब पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाएगी टीम।14वें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया 18 फरवरी।

आईपीएल -14 की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने बड़ा बदलाव किया है। इस फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र से पहले अपने नाम में बदलाव कर लिया है। अब टीम को पंजाब किंग्स के नाम से जाना  जाएगा।

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा नाम से बदलाव से बदलेगी किस्मत?

नेस वाडिया, प्रीति जिंटा मोहित बर्मन और करण पॉल की ये आईपीएल फ्रेंचाइजी अब तक हालांकि तीन बार उपविजेता जरूर रही है, लेकिन एक बार भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है। अब देखना होगा कि क्या नाम में बदलाव से टीम की किस्मत भी बदलती है?

किंग्स इलेवन पंजाब लंबे वक्त से कर रही थी नाम में बदलाव का विचार

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है।''

किंग्स इलेवन के पास सबसे ज्यादा रकम

आईपीएल 14 के लिए नीलामी 18 फरवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। किंग्स इलेवन पंजाब सर्वाधिक 53.20 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ नीलामी में उतरेगा। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (35.90 करोड़ रुपये), राजस्थान रॉयल्स (34.85 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपरकिंग्स (22.90 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियन्स (15.35 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (12.9 करोड़ रुपये) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (दोनों 10.75 करोड़ रुपये) का नंबर आता है। 

आईपीएल-14 के भारत में ही आयोजन की संभावनाएं 

आईपीएल 2020 में यूएई में खेला गया था लेकिन इस बार इसका आयोजन भारत में होने की संभावना है। कुल 139 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों में बनाए रखा, जबकि 57 खिलाड़ियों को बाहर किया गया। 

विदेशों के जिन 283 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है उनकी देश के अनुसार संख्या इस प्रकार है : अफगानिस्तान (30), आस्ट्रेलिया (42), बांग्लादेश (5), इंग्लैंड (21), आयरलैंड (2), नेपाल (8), नीदरलैंड (1), न्यूजीलैंड (29), स्कॉटलैंड (7), दक्षिण अफ्रीका (38), श्रीलंका (31), यूएई (9), अमेरिका (2), वेस्टइंडीज (56) तथा जिम्बाब्वे (2)।

Open in app