कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया निर्देश, अगर वर्ल्ड कप खेलना है तो करें ये काम

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप को लेकर खास निर्देश दिया।

By सुमित राय | Published: March 18, 2019 10:28 AM2019-03-18T10:28:31+5:302019-03-18T10:28:31+5:30

Indian players need to manage their workload during IPL 2019, says Virat Kohli | कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया निर्देश, अगर वर्ल्ड कप खेलना है तो करें ये काम

कोहली ने कहा खिलाड़ी विश्व कप से पहले अपने कार्यभार का प्रबंधन चतुराई से करेंगे।

googleNewsNext
Highlightsकोहली ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करते है।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड और वेल्स में हो रही है।भारतीय टीम वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप को लेकर खास निर्देश दिया। कोहली ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करते है और वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन में बुद्धिमानी से काम लेना होगा, ताकि फिटनेस प्रभावित ना हो।

कोहली ने कहा कि विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी को कोई दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं और किसी भी चीज पर बंदिश नहीं लगाई जा सकती। भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि उनके साथी खिलाड़ी 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अपने कार्यभार का प्रबंधन चतुराई से करेंगे। 

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान कोहली ने कहा, 'यदि मैं 10 , 12 या 15 मैच खेल सकता हूं तो इसके मायने यह नहीं है कि दूसरा भी उतने ही खेलेगा। मेरा शरीर कहता है कि मैं इतने ही मैच खेलूं और चतुराई से चयन करके आराम भी करूं।'

उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि किसी और का शरीर इससे ज्यादा या कम मैच खेलने की अनुमति देता हो। हर कोई विश्व कप खेलना चाहता है तो उन्हें बुद्धिमानी से काम लेना होगा।'

कोहली ने कहा कि फिटनेस का मसला खिलाड़ियों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, टसभी भारतीय खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी होगी कि वे आईपीएल के दौरान अपनी फिटनेस और कार्यभार का ख्याल रखें। हमें दर रोज अपने प्रदर्शन में सुधार करना है। हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को विश्व कप से पहले लय में आने का जरिया मानकर खेलेगा।'

विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि आईपीएल से विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी पुख्ता होगी। उन्होंने कहा, टहमें पता है कि सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल के दौरान ही अपनी टीमों के लिए खेलने लौट जाएंगे। इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।'

उन्होंने कहा, 'आईपीएल के दौरान आप मैच फिट रहते हैं तो विश्व कप में इसका फायदा मिलेगा। भारतीय खिलाड़ियों को इसका फायदा ही होगा।'

Open in app