नए साल पर पत्नी के साथ स्विमिंग पूल में नजर आए इशांत शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट तस्वीरें

इशांत शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की फोटोज शेयर की है, जिसमें वह पत्नी प्रतिमा के साथ स्विंमिंग पूल में नजर आ रहे हैं।

By सुमित राय | Published: January 1, 2020 10:38 AM2020-01-01T10:38:13+5:302020-01-01T10:40:12+5:30

Indian pacer Ishant Sharma enjoying holiday with wife Pratima Singh, share hot photos on Instagram | नए साल पर पत्नी के साथ स्विमिंग पूल में नजर आए इशांत शर्मा, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट तस्वीरें

इशांत शर्मा पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ गोवा में छुट्टियां बिता रहे हैं।

googleNewsNext
Highlightsइशांत शर्मा इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और पत्नी प्रतिमा के साथ घूम रहे हैं।इशांत ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें पत्नी के साथ स्विमिंग पूल में दिख रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2019 के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दर्ज की और अब अगला मिशन 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से होगा। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और फैमिली और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ गोवा में छुट्टियां बिता रहे हैं। उनकी फोटोज सोशल वायरल हो रही हैं, जिसमें इशांत पत्नी प्रतिमा के साथ स्विमिंग पूल में दिख रहे हैं।

इशांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'मेरी हमेशा की ट्रैवल पार्टनर के साथ छुट्टी मोड चालू हो गया है। अच्छा समय और टैन लाइन।'

वहीं एक फोटो इशांत की वाइफ प्रतिमा ने भी शेयर की है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है, 'दिल्ली की सर्दी से लेकर गोआ के सुहावने मौसम तक, आपके साथ सबकुछ ठीक लगता है। इस आरामदायक और ब्यूटीफूल स्टे के लिए @ marsierra.goa का धन्यवाद।'

हाल ही में दिल्ली रणजी टीम की जीत के बाद इशांत शर्मा ने कहा था, 'धोनी के समय में हमें ज्यादा अनुभव नहीं था। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को कम मौके मिलते थे, यही वजह है कि उस समय तेज गेंदबाजों के ग्रुप को ज्यादा सफलता नहीं मिली।'

उन्होंने आगे कहा था, 'विराट ने जब कप्तानी संभाली तब हमें ज्यादा अनुभव हो गया था, जिससे मदद मिली। अब आपको ज्यादा मौके मिलते हैं। जब आप ज्यादा खेलते हैं और ड्रेसिंग रूम में ज्यादा रहते हैं और निजी चर्चाएं होती हैं तो आप सहज महसूस करते हैं। इससे आप मैदान पर आनंद उठाते हैं जो एक अलग ही तरह का अनुभव है।'

बता दें कि इशांत ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 12 विकेट झटका था। इशांत अब तक 96 टेस्ट में 292 विकेट ले चुके हैं। साल 2017 के बाद इशांत के प्रदर्शन काफी सुधार हुआ है और उन्होंने पिछले 3 सालों में 23 टेस्ट मैचों में 80 विकेट लिए हैं।

Open in app