इंडिया लीजेंड्स ने जीता रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का खिताब, यूसुफ पठान और युवराज सिंह की धमाकेदार पारी

रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब इंडिया लीजेंड्स ने जीत लिया। यूसुफ पठान मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 62 रन बनाए और दो विकेट भी झटके।

By भाषा | Published: March 22, 2021 09:54 AM2021-03-22T09:54:47+5:302021-03-22T10:30:57+5:30

Indian Legends won the Road Safety World Series title | इंडिया लीजेंड्स ने जीता रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का खिताब, यूसुफ पठान और युवराज सिंह की धमाकेदार पारी

इंडिया लीजेंड्स ने जीता रोड सेफ्टी विश्व सीरीज का खिताब (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsरोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हरायायूसुफ पठान और युवराज सिंह ने अर्धशतक बनाया, पठान ने दो विकेट भी झटकेयुवराज ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाये, इसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं

रायपुर: भारतीय लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता।

आलराउंडर यूसुफ पठान भारतीय जीत के नायक रहे। उन्होंने नाबाद 62 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी लिये। श्रीलंका की टीम रविवार की रात खेले गये मैच में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 167 रन ही बना पायी।

सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने 43 जबकि चिंताका जयसिंघे ने 40 रन बनाये जबकि कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 21 रन का योगदान ही दे सके। भारत की तरफ से यूसुफ के अलावा उनके भाई इरफान पठान ने 29 रन देकर दो जबकि मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने एक एक विकेट लिया।

इससे पहले युवराज सिंह और यूसुफ पठान ने अर्धशतक जमाये जिससे भारतीय टीम चार विकेट पर 181 रन बनाने में सफल रही।

युवराज ने 41 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। यूसुफ पठान ने अपनी नाबाद पारी में 36 गेंदें खेली तथा चार चौके और पांच छक्के लगाये।

इन दोनों के अलावा दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पारी का आगाज करते हुए 30 रन बनाये जिसमें पांच चौके शामिल हैं।

श्रीलंका की तरफ से कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया। रंगना हेराथ, जयसूर्या, फारवेज महरूफ और कौशल्या वीरारत्ने ने एक – एक विकेट लिया।

Open in app