कोहली ने शादी से पहले इस ब्राजीलियन मॉडल को किया था 2 साल तक डेट, इन फिल्मों में आ चुकीं नजर

साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान खुद ब्राजीलियन मॉडल इसाबेला लिटे ने विराट के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 10, 2020 06:07 AM2020-05-10T06:07:39+5:302020-05-10T06:07:39+5:30

Indian cricketer Virat Kohli and Brazilian actress Izabelle Leite story | कोहली ने शादी से पहले इस ब्राजीलियन मॉडल को किया था 2 साल तक डेट, इन फिल्मों में आ चुकीं नजर

कोहली ने शादी से पहले इस ब्राजीलियन मॉडल को किया था 2 साल तक डेट, इन फिल्मों में आ चुकीं नजर

googleNewsNext
Highlightsशादी से पहले ब्राजीलियन मॉडल इसाबेला लिटे को डेट कर चुके कोहली।2 सालों तक चला दोनों के बीच रिलेशन।खुद इसाबेला ने किया था रिश्ते का खुलासा।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत के सबसे फेमस कपल हैं। विरुष्का साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे, लेकिन अनुष्का से पहले टीम इंडिया के कप्तान का नाम ब्राजीलियन मॉडल के साथ जुड़ा था।

अनुष्का से पहले विराट कोहली का दो साल तक एक ब्राजीलियन मॉडल इसाबेला लिटे के साथ अफेयर रहा। दोनों पहली बार सिंगापुर में मिले और अच्छे दोस्त बन गए।

बॉलीवुड में अपने डेब्यू से पहले ही इसाबेला ने विराट को डेट करना शुरू कर दिया था। विराट और इसाबेला को एक बार सिंगापुर में शॉपिंग करते देखा गया था, जिसके बाद उन्हें लेकर काफी चर्चा हुई थी। 

इसाबेला आमिर खान की 'तलाश' (2012) के अलावा सिक्सटीन (2013), पुरानी जींस (2014), नरेंद्र (2018), मिस्टर मंजू (2019) और वर्ल्ड फेमस लवर (2020) में काम कर चुकी हैं।

2014 में एक इंटरव्यू के दौरान इसाबेला ने विराट के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा था, “हमने 2 साल तक डेट किया और फिर आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया, लेकिन हमारी दोस्ती कायम है।” बॉलीवुड के बाद इसाबेला दक्षिणी सिनेमा में काम कर रही हैं।

विराट का नाम सारा जेन डियास और तमन्ना भाटिया के साथ जोड़ा गया, लेकिन ये सिर्फ अफवाह ही साबित हुई। दक्षिणी अभिनेत्रियों में संजना गलरानी और विराट कोहली शहर की जोड़ी एक समय चर्चा का केंद्र रह चुकी है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, लेकिन विराट के साथ उनका साथ दोस्ती से आगे नहीं था।

5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app