IND W vs WI W: सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने छुआ दहाई का आंकड़ा, फिर भी भारत ने जीत लिया मैच

IND W vs WI W: भारत ने सात विकेट खोकर 50 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार (10) दोहरे अंक तक पहुंचने वाली अकेली भारतीय रहीं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 18, 2019 01:52 PM2019-11-18T13:52:33+5:302019-11-18T13:57:39+5:30

India women vs West Indies women: India Women Defend 50 Against West Indies, 1 player touch double figure | IND W vs WI W: सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने छुआ दहाई का आंकड़ा, फिर भी भारत ने जीत लिया मैच

IND W vs WI W: सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने छुआ दहाई का आंकड़ा, फिर भी भारत ने जीत लिया मैच

googleNewsNext

श्रृंखला पहले ही जीत चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्षाबाधित चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को पांच रन से हराकर चौथा टी20 मैच भी अपनी झोली में डाला। भारतीय महिला टीम अब पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से आगे है। चौथा मैच बारिश के कारण प्रति टीम नौ ओवर का कर दिया गया।

भारत ने सात विकेट खोकर 50 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार (10) दोहरे अंक तक पहुंचने वाली अकेली भारतीय रहीं। मेजबान के लिये हेली मैथ्यूज ने 13 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि एफी फ्लेचर और शेनेटा ग्रिमंड को दो दो विकेट मिले।

भारतीय टीम ने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी अनुशासन दिखाया। विंडीज के लिए हेलन मैथ्यूज और चिनले हेनरी ने 11-11 रनों का योगदान दिया। नताशा मैक्लीन ने 10 रनों का योगदान दिया। तमाम कोशिशों के बाद भी टीम लक्ष्य हासिल करने से चूक गई। भारत के लिए अनुजा पाटील ने दो रन लिए। दीप्ती शर्मा और राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया।

सीरीज में अब तक के नतीजे:

पहला टी20: भारत ने 84 रन से जीता मैच।
दूसरा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेटों से धोया।
तीसरा टी20: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच।
चौथा टी20: भारत ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया।

Open in app