मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दूसरी क्रिकेटर

India Women vs South Africa Women, 1st ODI: मिताली राज ने सबसे लंबे वनडे इंटरनेशनल करियर के मामले में श्रीलंका के सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया।

By अमित कुमार | Published: March 7, 2021 12:28 PM2021-03-07T12:28:53+5:302021-03-07T12:30:35+5:30

India Women vs South Africa Women Sachin Tendulkar Has Had A Longer Odi Career Then Mithali Raj | मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा कारनामा करने वाली बनीं दूसरी क्रिकेटर

भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए मिताली राज लंबे समय से खेल रही हैं।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ सबसे लंबे समय तक वनडे खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

INDW vs RSAW, 1st ODI, South Africa Women tour of india, 2021: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। करीब सालभर बाद मैदान पर वापसी कर रही भारतीय महिला टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम पहले मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत की तेज गेंदबाज मोनिका पटेल का यह पहला वनडे है। 

इस मैच से भारतीय टीम ने 12 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही मिताली ने एक खास उलब्धि खुद से जोड़ ली है। मिताली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का चौथा दशक खेल रही है। उन्‍होंने 1999 से वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसी के साथ वह सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में दुनिया के दिग्‍गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से आगे निकल गई हैं। 

मिताली राज से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर 22 साल 91 दिन लंबा रहा था। तेंदुलकर ने 18 दिसंबर 1980 को पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और अपना आखिरी मुकाबला 18 मार्च 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था। लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रही भारतीय महिला टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतने की होगी। 

Open in app