महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचः भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका छह रन से जीता, लिजेल ली ने खेली 132 रन की पारी

पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे हो गया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 12, 2021 04:55 PM2021-03-12T16:55:57+5:302021-03-12T21:02:44+5:30

India Women vs South Africa Women 3rd ODI lizelle lee 131 balls 132 runs 16 fours two six | महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचः भारत को झटका, दक्षिण अफ्रीका छह रन से जीता, लिजेल ली ने खेली 132 रन की पारी

लिजेल ली ने 131 गेंद में 132 रन की पारी खेली। 16 चौके और 2 छक्के लगाए। (file photo)

googleNewsNext
Highlightsभारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 248 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका ने जब 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बनाये थे।बारिश आ गयी जिसके कारण खेल आगे नहीं हो पाया। उस समय दक्षिण अफ्रीका डकवर्थ लुईस पद्वति से छह रन आगे था। 

लखनऊः  दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां भारत को डकवर्थ लुईस पद्वति से छह रन से हराया। लिजेल ली ने 131 गेंद में 132 रन की पारी खेली। 16 चौके और 2 छक्के लगाए। 

लिजेल ली की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां भारत पर डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनायी। लिजेल ने 131 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन बनाये।

उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 46.3 ओवर में चार विकेट पर 223 रन बनाये थे तभी बारिश आ गयी और फिर आगे खेल नहीं हो पाया। उस समय दक्षिण अफ्रीका डकवर्थ लुईस पद्धति से छह रन आगे था।

इससे पहले पूनम राउत के 108 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से बनाये गये 77 रन तथा कप्तान मिताली राज (50 गेंदों 36 रन), उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (46 गेंदों पर 36) और आलराउंडर दीप्ति शर्मा (49 गेंदों पर नाबाद 36) के उपयोगी योगदान से भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद पांच विकेट पर 248 रन बनाये थे। लिजेल ने कप्तान लॉरा वोलवार्ट (12) के साथ पहले विकेट के लिये 41 रन जोड़े।

राउत ने क्रीज पर कदम रखा और स्मृति मंधाना (27 गेंदों पर 25) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 70 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की। मंधान हालांकि अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पायी। कप्तान मिताली ने अच्छी पारी खेली और इस बीच 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी।

मिताली हालांकि यह उपलब्धि हासिल करने के तुरंत बाद एन्ने बोस्क की गेंद पर मिडविकेट पर खड़ी मिगनॉन डु प्रीज को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गयी। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। राउत भी इसके बाद जल्द ही पवेलियन लौट गयी और हरमनप्रीत कौर भी कुछ जानदार शॉट जमाने के बाद इस्माइल का दूसरा शिकार बनी। भारत का स्कोर 45 ओवर के बाद पांच विकेट पर 221 रन था। आखिर में दीप्ति शर्मा और सुषमा वर्मा (नाबाद 14) ने छठे विकेट के लिये 27 रन अटूट साझेदारी की जिससे भारत 250 रन के करीब पहुंचा।

महिला टीमों के बीच तीसरे वनडे का स्कोर

भारत

जेमिमा रोड्रिग्स का सिनालो जाफता बो इस्माइल 00

स्मृति मंधाना का शानगासे बो सेखुखुने 25

पूनम राउत का एन्ने बोस्क बो कैप 77

मिताली राज का डु प्रीज बो एन्ने बोस्क 36

हरमनप्रीत कौर का सेखुखुने बो इस्माइल 36

दीप्ति शर्मा नाबाद 36

सुषमा वर्मा नाबाद 14

अतिरिक्त (बाई 01, लेग बाई 09, वाइड 13, नोबाल 01) 24

कुल (50 ओवर में, पांच विकेट पर) 248

विकेट पतन :

1-0, 2-64, 3-141, 4-161, 5-221 गेंदबाजी शबनीम इस्माइल 10-1-46-2 मारिजान कैप 10-0-47-1 अयाबोंगा खाका 10-1-39-0 टुमी सेखुखुने 10-0-53-1 नोंडुमिसो शानगासे 4-0-24-0 एन्ने बोस्क 6-0-29-1 

दक्षिण अफ्रीका पारी:

लिजेल ली नाबाद 132

लॉरा वॉलवार्ट बो दीप्ति 12

लारा गुडॉल कैच हरमनप्रीत बो झूलन 16

मिगनॉन डु प्रीज का पूनम राउत बो राजेश्वरी 37

मारिजॉन कैप का मिताली बो झूलन 00

एन्ने बोस्क नाबाद 16

अतिरिक्त (बाई 05, नोबॉल 01, वाइड 04) 10

कुल (46.3 ओवर में चार विकेट पर) 223

विकेट पतन :

1-41, 2-81, 3-178, 4-178 गेंदबाजी झूलन गोस्वामी 9-2-20-2 मानसी जोशी 5-0-43-0 राजेश्वरी गायकवाड़ 9.3-1-39-1 दीप्ति शर्मा 9-2-39-1 पूनम यादव 10-0-51-0 हरमनप्रीत कौर 4-0-26-0 

Open in app