INDW vs ENGW: महज 25 रन के अंदर भारत ने गंवा दिए 5 विकेट, टीम को मिली 41 रन से शिकस्त

भारत को 2.2 ओवर में 21 के कुल योग पर हरलीन देओल (8) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद चौथे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लिन्से स्मिथ ने स्मृति मंधाना (2) और जेमिमा रॉड्रिगेज (2) को चलता कर दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 4, 2019 04:00 PM2019-03-04T16:00:59+5:302019-03-04T16:02:15+5:30

India Women vs England Women, 1st T20I: team india lost their 5 wicket in just 25 runs at Barsapara Cricket Stadium, Guwahati | INDW vs ENGW: महज 25 रन के अंदर भारत ने गंवा दिए 5 विकेट, टीम को मिली 41 रन से शिकस्त

INDW vs ENGW: महज 25 रन के अंदर भारत ने गंवा दिए 5 विकेट, टीम को मिली 41 रन से शिकस्त

googleNewsNext

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को गुवाहाटी में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 41 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 25 रनों के अंदर गंवा दिए।

भारत को 2.2 ओवर में 21 के कुल योग पर हरलीन देओल (8) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद चौथे ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लिन्से स्मिथ ने स्मृति मंधाना (2) और जेमिमा रॉड्रिगेज (2) को चलता कर दिया। भारत अभी संभल तक ना सका था कि 41 के कुल स्कोर पर मिताली राज (7) पवेलियन लौट गईं। टीम के खाते में इसके बाद 5 ही रन जुड़े थे और वेदा कृष्णमूर्ति (15) ने भी फैंस को निराश कर दिया। आधी टीम महज 46 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी, इसके बाद भारत मैच को बचा नहीं सका।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 160 रन बनाए थे। मेहमान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टैमी ब्युमोंट ने 57 गेंद में सर्वाधिक 62 रन बनाए जबकि कप्तान हीथर नाइट ने 20 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से राधा यादव ने 2, जबकि शिखा पांडे-दीप्ति शर्मा ने 1-1 शिकार किया।

इसके जवाब में भारत की टीम छह विकेट पर 119 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शिखा पांडे ने 23, जबकि दीप्ति शर्मा ने 22 रन की पारी खेली। टीम को 22 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट-लिन्से स्मिथ ने 2-2 शिकार किए।

Open in app