भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था।

By भाषा | Published: May 17, 2019 04:37 PM2019-05-17T16:37:04+5:302019-05-17T16:37:04+5:30

India Women A team to visit Australia for the first time in history | भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का करेगी दौरा

googleNewsNext

भारतीय महिला ए टीम दिसंबर में एक दिवसीय श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्रिकेटऑआस्ट्रेलिया ने आज इसकी पुष्टि की। यह श्रृंखला क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के बीच सालाना ए श्रृंखला कराने के करार का हिस्सा है।

पहली श्रृंखला पिछले साल अक्तूबर में खेली गई थी, जब ऑस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए भारत का दौरा किया था। उस दौरे पर भारत ए ने तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले थे। भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच तीन वनडे 12, 14 और 16 दिसंबर को ब्रिसबेन में खेले जाएंगे, जबकि तीन टी20 मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में होंगे।

ऑस्ट्रेलिया की महिला हाई परफार्मेंस मैनेजर शान फ्लेगलेर ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी महिला क्रिकेटरों के लिये पहले ए दौरे का आयोजन नेशनल टैलेंट पाथवे की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’’

Open in app