Ind vs Win, 4th ODI: 153 रनों पर सिमटी विंडीज की टीम, भारत ने दर्ज की 224 रनों से जीत

India vs Windies 4th OdI Live: भारत और विंडीज के बीच मुंबई में खेले जा रहे चौथे वनडे का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: October 29, 2018 12:55 PM2018-10-29T12:55:56+5:302018-10-29T19:05:59+5:30

India vs Windies 4th OdI Live update and live score from Mumbai | Ind vs Win, 4th ODI: 153 रनों पर सिमटी विंडीज की टीम, भारत ने दर्ज की 224 रनों से जीत

भारत vs विंडीज 4th वनडे लाइव

googleNewsNext

रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू (100) की धमाकेदार पारी के बाद खलील अहमद और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने विंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 377 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज को 36.2 ओवर में 153 रनों पर समेट दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। पहले मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट से हराया था, वहीं तीसरे मैच में उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ था

India vs Windies 4th OdI Live अपडेट -

- 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने केमार रोच को आउट कर खत्म की विंडीज की पारी। 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 153 रनों पर सिमट गई। विंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने खेली 54 रनों की नाबाद पारी।


- 23 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 105 रन। क्रीज पर जेसन होल्डर (28) और कीमो पॉल (4) मौजूद।

- 23वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने एश्ले नर्स को आउट कर विंडीज को दिया आठवां झटका। नर्स 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 20 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 79 रन। क्रीज पर जेसन होल्डर (16) और एश्ले नर्स (1) मौजूद।

- 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने फाबियान एलेन को आउट कर विंडीज को दिया सातवां झटका। फाबियान 17 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 13.4 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 56 रन।

- 14वें ओवर की चौथी गेंद पर खलील अहमद ने मार्लोन सैमुअल्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर विंडीज को दिया छठा झटका। सैमुअल्स 23 गेंदों में 3 चौके की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 12 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 52 रन। क्रीज पर मार्लोन सैमुअल्स (17) और जेसन होल्डर (1) मौजूद।

- 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर विंडीज को दिया पांचवां झटका। रोवमैन 9 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 10 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 45 रन।

- 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर खलील अहमद ने शिमरोन हेटमायेर को आउट कर विंडीज को दिया चौथा झटका। हेटमायेर 11 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 6 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 23 रन। क्रीज पर मार्लोन सैमुअल्स (2) और शिमरोन हेटमायेर (1) मौजूद।

- कायरन पॉवेल के आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायेर क्रीज पर आए।

- छठे ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने कायरन पॉवेल को रन आउट कर विंडीज को दिया तीसरा झटका। पॉवेल 12 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 5 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 20 रन। क्रीज पर कायरन पॉवेल (4) और मार्लोन सैमुअल्स (0) मौजूद।

- पांचवें ओवर की चौथी गेंद कुलदीप यादव ने शाई होप को रन आउट कर भेजा पवेलियन। होप खाता भी नहीं खोल पाए।

- चंद्रपॉल हेमराज के आउट होने के बाद शाई होप क्रीज पर आए।

- 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने चंद्रपॉल हेमराज को आउट कर विंडीज को दिया पहला झटका। हेमराज 16 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने की विकेट के पीछे कैच आउट की अपली। कप्तान कोहली ने धोनी के सपोर्ट के बाद लिया रिव्यू। रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले से नहीं लगी।

- विंडीज की ओर से कायरन पॉवेल और चंद्रपाल हेमराज ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 50 ओवर के बाद भारतीय टीम ने पांच विकेट गंवाकर बनाए 377 रन। अंत में भारत की ओर से केदार जाधव ने 16 और रवींद्र जडेजा ने 7 रनों की नाबाद पारी खेली।

- 49 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 362 रन। क्रीज पर केदार जाधव (7) और रवींद्र जडेजा (1) मौजूद।

- धोनी के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए।

- 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर केमार रोच ने एमएस धोनी को चंद्रपाल हेमराज के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दिया पांचवां झटका। धोनी 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 48 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 351 रन। क्रीज पर एमएस धोनी (19) और केदार जाधव (3) मौजूद।

- रायुडू के आउट होने के बाद केदार जाधव क्रीज पर आए।

- 48वें ओवर की पहली गेंद पर फाबियान एलेन ने अंबाती रायुडू को रन आउट कर भेजा पवेलियन। रायुडू 81 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (100) और एमएस धोनी (15) मौजूद।

- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायुडू ने जड़ा शतक। वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ने के लिए खेली 80 गेंदें।

- 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 330 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (96) और एमएस धोनी (6) मौजूद।

- 44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 313 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (85) और एमएस धोनी (1) मौजूद।

- रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आए।

- 44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्ले नर्स ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। रोहित 137 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 162 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 261 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (128) और अंबाती रायुडू (70) मौजूद।

- रोहित शर्मा के शतक के बाद अंबाती रायुडू ने जड़ा अर्धशतक। 


- 34 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 210 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (102) और अंबाती रायुडू (45) मौजूद।

- 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने 98 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 21वां शतक।


- 32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 192 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (96) और अंबाती रायुडू (33) मौजूद।

- 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (60) और अंबाती रायुडू (15) मौजूद।

- 22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 124 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (55) और अंबाती रायुडू (7) मौजूद।

- 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक। 

- 17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (39) और अंबाती रायुडू (1) मौजूद।

- 17वें ओवर की चौथी गेंद पर केमार रोच ने विराट कोहली को आउट कर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। विराक कोहली 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (26) और विराट कोहली (0) मौजूद।

- 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कीमो पॉल ने शिखर धवन को आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। धवन 40 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (21) और शिखर धवन (33) मौजूद।

- 6 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (16) और शिखर धवन (17) मौजूद।

- 3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (10) और शिखर धवन (4) मौजूद।

- दो ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (9) और शिखर धवन (0) मौजूद।

- भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। विंडीज की ओर से केमार रोच ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- तीसरे मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने चौथे वनडे के लिए दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की जगह रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की जगह केदार जाधव की वापसी हुई है। वहीं विंडीज टीम में ओबेड मेकॉय की जगह कीमो पॉल की को लाया गया है।


- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज की टीम पहले करेगी गेंदबाजी।


- वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी उम्मीद विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप हैं जिन्होंने विशाखापत्तनम में 123 और पुणे में 95 रन की दो अहम पारियां खेली। टीम को उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद होगी और शिमरोन हेटमायेर से भी जो तीसरे मैच में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

- गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए शनिवार को तीसरे वनडे में चार विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए लेकिन उनके वापसी करने की उम्मीद है। विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रोकने में दोनों स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भूमिका अहम होगी।

- मध्यक्रम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और महेंद्र सिंह धोनी की बल्ले से खराब फार्म का खामियाजा भी भारत को भुगतना पड़ रहा है।

- पहले मैच में भारतीय टीम ने विंडीज को 8 विकेट से हराया था, वहीं तीसरे मैच में उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जबकि दूसरा मैच टाई पर खत्म हुआ था।


- 5 मैचों की सीरीज अब भी 1-1 से बराबर चल रही है, जबकि दो मैच खेले जाने बाकी हैं।

- भारत और विंडीज के बीच यह मैच दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए टॉस 1 बजे होगा।

- इस मैच के साथ सीसीआई में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। इस मैदान ने अपने पिछले टेस्ट की मेजबानी 2009 और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी 2006 में की थी।

- भारत और विंडीज के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा  है।

टीमें इस प्रकार हैं: 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कायरन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, मार्लोन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, फाबियान एलेन, केमार रोच और कीमो पॉल।

Open in app