Ind vs Win, 3rd ODI: बेकार गई कोहली की 107 रनों की पारी, विंडीज ने भारत को 43 रनों से हराया

India vs Windies, 3rd ODI Live Score: भारत और विंडीज के बीच पुणे में खेले गए तीसरे वनडे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: October 27, 2018 12:52 PM2018-10-27T12:52:42+5:302018-10-27T21:27:41+5:30

India vs Windies, 3rd ODI Live Score and Live Update from Pune | Ind vs Win, 3rd ODI: बेकार गई कोहली की 107 रनों की पारी, विंडीज ने भारत को 43 रनों से हराया

भारत Vs विंडीज, तीसरा वनडे लाइव

googleNewsNext

विराट कोहली (107) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 283 पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओर से कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और पूरी टीम 240 रनों पर सिमट गई। पहला मैच गंवाने के बाद विंडीज ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहले मैच में विंडीज को 8 विकेट से हराया था, जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा वनडे टाई पर खत्म हुआ था।

Ind vs Windies, 3rd Test लाइव अपडेट -

- 48वें ओवर की चौथी गेंद पर खत्म हुई भारत की पारी। विंडीज ने तीसरे वनडे में भारत को 43 रनों से हराया।


- 47 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर नौ विके के नुकसान पर 239 रन।

- 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने खलील अहमद को आउट कर भारत को दिया नौवां झटका। खलील 11 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 225 रन। क्रीज पर कुलदीप यादव (4) और खलील अहमद (0) मौजूद।

- 43वें ओवर की आखिरी गेंद पर केमार रोच ने युजवेंद्र चहल को आउट कर भारत को दिया आठवां झटका। चहल 5 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 42 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 222 रन। क्रीज पर कुलदीप यादव (3) और युजवेंद्र चहल (1) मौजूद।

- 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्लोन सैमुअल्स ने विराट कोहली को आउट कर भारत को दिया सातवां झटका। कोहली 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओबेड मेकॉय ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर भारतीय टीम को दिया छठा झटका। भुवी 17 गेंदों में 1 चौका की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 215 रन। क्रीज पर विराट कोहली (104) और भुवनेश्वर कुमार (10) मौजूद।

- 38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 204 रन। क्रीज पर विराट कोहली (101) और भुवनेश्वर कुमार (2) मौजूद।


- कोहली ने 110 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 38वां शतक। लगातार तीसरे मैच में कोहली ने शतक लगाया और ऐसा करने वाले भारत के पहले व दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने।


- 36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन। क्रीज पर विराट कोहली (93) और भुवनेश्वर कुमार (0) मौजूद।

- 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन होल्डर ने एमएस धोनी को आउट कर भारत को दिया पांचवां झटका। धोनी 11 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 175 रन। क्रीज पर विराट कोहली (79) और एमएस धोनी (2) मौजूद।

- 32वें ओवर की पहली गेंद पर एश्ले नर्स ने ऋषभ पंत को विकेट के पीछे कैच शाई होप के हाथों कैच कराकर भारत को दिया चौथा झटका। पंत 18 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंपायर के नॉट आउट करार दिए जाने के बाद विंडीज ने रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद पंत के ग्लव्स से लगकर गई थी।

- 26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर विराट कोहली (67) और ऋषभ पंत (1) मौजूद।

- 26वें ओवर की चौथी गेंद पर ओबेड मेकॉय ने अंबाती रायुडू को आउट कर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। रायुडू 27 गेंदों में 2 चौके की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 24 ओवरके बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 130 रन। क्रीज पर विराट कोहली (63) और अंबाती रायुडू (20) मौजूद।

- 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर पूरा किया अर्धशतक। कोहली ने 63 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 49वां अर्धशतक।


- 21 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन। क्रीज पर विराट कोहली (47) और अंबाती रायुडू (5) मौजूद।

- 17.2 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन। कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

- 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स ने शिखर धवन को आउट कर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। धवन 45 गेंदों में 5 चौके की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 88 रन। क्रीज पर शिखर धवन (35) और विराट कोहली (42) मौजूद।

- 12 ओवर केबाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 66 रन। क्रीज पर शिखर धवन (29) और विराट कोहली (26) मौजूद।

- 7 ओवर केबाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन। क्रीज पर शिखर धवन (15) और विराट कोहली (13) मौजूद।

- 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 26 रन। क्रीज पर शिखर धवन (11) और विराट कोहली (5) मौजूद।

- रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए।

- दो ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन।

- दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। रोहित 9 गेंदों में दो चौके की मदद से सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं पहले मैच में रोहित ने 152 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

- एक ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन।

- भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। विंडीज की ओर से केमार रोच ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- 50 ओवर के बाद विंडीज ने नौ विकेट गंवाकर बनाए 283 रन। अंतिम ओवरों में एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (नाबाद 15) ने शानदार पारी खेली और नौवें विकेट के लिए की 56 रनों की साझेदारी। भारतीय टीम को जीतने के लिए बनाने होंगे 284 रन।


- 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एश्ले नर्स को आउट कर विंडीज को दिया नौवां झटका। नर्स 22 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 48 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन। क्रीज पर एश्ले नर्स (20) और केमार रोच (10) मौजूद।

- 44 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 227 रन। क्रीज पर एश्ले नर्स (4) और केमार रोच (0) मौजूद।

- 44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शाई होप को आउट कर विंडीज को दिया आठवां झटका। होप 113 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 95 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 43 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 223 रन। क्रीज पर शाई होप (93) और एश्ले नर्स (2) मौजूद।

- 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने फाबियान एलेन को आउट कर भारत को दिलाई सातवीं सफलता। फाबियान 7 गेंदों में 1 चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 40 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 211 रन। क्रीज पर शाई होप (88) और फाबियान एलेन (1) मौजूद।

- 39वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जेसन होल्डर को आउट कर विंडीज को दिया छठा झटका। होल्डर 39 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 35 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन। क्रीज पर शाई होप (62) और जेसन होल्डर (22) मौजूद।

- पिछले मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले शाई होप ने जड़ा अर्धशतक।

- 24 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 121 रन। क्रीज पर शाई होप (33) और जेसन होल्डर (0) मौजूद।

- 24वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने रोममैन पॉवेल को आउट कर विंडीज को दिया पांचवां झटका। रोममैन 16 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 20 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 111 रन। क्रीज पर शाई होप (27) और रोममैन पॉवेल (0) मौजूद।

- 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शिमरोन हेटमायेर को चकमा देकर धोनी के हाथों कराया स्टंप आउट। हेटमायेर 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 19 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन। क्रीज पर शाई होप (27) और शिमरोन हेटमायेर (31) मौजूद।

- शाई होप और शिमरोन हेटमायेर ने 34 गेंदों में की 50 रनों की पारी।

- 14 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन। क्रीज पर शाई होप (15) और शिमरोन हेटमायेर (1) मौजूद।

- 14वें ओवर की पहली गेंद पर खलील अहमद ने मार्लोन सैमुअल्स को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराकर विंडीज को दिया तीसरा झटका। सैमुअल्स 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 8.1 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 38 रन।

- 9वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने कायरन पॉवेल को आउट कर विंडीज को दिया दूसरा झटका। पॉवेल 25 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- छह ओवर के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 25 रन। क्रीज पर कायरन पॉवेल (9) और शाई होप (0) मौजूद।

- छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराकर चंद्रपॉल हेमराज को किया आउट। विकेट के पीछे खड़े धोनी ने लंबी दौड़ लगाकर लिया कैच। हेमराज 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- दो ओवर के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन। क्रीज पर कायरन पॉवेल और चंद्रपॉल हेमराज मौजूद।

- दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला, जो मेडन ओवर रहा।

- एक ओवर के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन। क्रीज पर कायरन पॉवेल और चंद्रपॉल हेमराज मौजूद।

- विंडीज की ओर से कायरन पॉवेल और चंद्रपॉल हेमराज ने की गेंदबाजी की शुरुआत। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- भारतीय टीम में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं अंतिम एकादश में फेबियन एलीन को देवेंद्र बिशू की जगह शामिल किया गया है। एलीन इस मैच से वनडे मैचों में डेब्यू कर रहे हैं।


- इस मैच के लिए विंडीज टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। वहीं भारतीय टीम में तीन बदलाव किया गया है।

- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला। जेसन होल्डर की कप्तानी वाली विंडीज की टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।


- टीम इंडिया में आखिरी तीन वनडे के लिए स्टार गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।

- पुणे में भारत और विंडीज के बीच यह पहला वनडे मुकाबला है। इससे पहले यहां अब तक हुए 3 वनडे मैचों (इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में भारत को दो में जीत हासिल की है। जबकि एक मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है।


- भारत और विंडीज के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 1.30 बचे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस 1 बजे होगा।

- भारत और विंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) :

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। 

विंडीज टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), कायरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, मार्लोन सैमुअल्स, शिरमोन हेटमायेर, रोममैन पॉवेल, फाबियान एलेन, एश्ले नर्स, केमार रोच और ओबेड मेकॉय।

Open in app