Ind vs WIN, 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, विंडीज को 311 पर समेटने के बाद भारत ने बनाए 308 रन

Ind vs WIN, 2nd Test LIVE: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: October 13, 2018 08:41 AM2018-10-13T08:41:42+5:302018-10-13T17:04:48+5:30

India vs Windies, 2nd Test, 2nd Day LIVE Update and Score from Hyderabad | Ind vs WIN, 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, विंडीज को 311 पर समेटने के बाद भारत ने बनाए 308 रन

इंडिया Vs विंडीज लाइव अपडेट

googleNewsNext

हैदराबाद, 13 अक्टूबर। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 311 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 308 रन बना लिए थे। भारतीय टीम अब भी वेस्टइंडीज से 3 रन से पीछे है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 85 और अजिंक्य रहाणे 75 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन के स्कोर 7 विकेट पर 295 रन से आगे खेलते हुए 311 रनों पर ढेर हो गई थी।

India vs Windies, 2nd Test, 2nd Day LIVE Update -

- 81 ओवर के बाद अंपायरों ने किया खेल खत्म करने का फैसला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए थे।


- 76 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 297 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (69) और ऋषभ पंत (81) मौजूद।

- 66 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 260 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (54) और ऋषभ पंत (59) मौजूद।

- 64वें ओवर में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने पूरा किया अर्धशतक।

- 62 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 242 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (47) और ऋषभ पंत (48) मौजूद।

- 46 ओवर के बाद अंपायरों ने किया टी-ब्रेक का फैसला। टी-ब्रेक तक भारत ने चार विकेट गंवाकर 173 रन बना लिए थे। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 19 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।



 

- 43 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 162 रन। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे (18) और ऋषभ पंत (0) मौजूद।

- कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।

- 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन होल्डर ने विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दिया चौथा झटका। हालांकि कोहली ने फिल्ड अंपायर के फैसले के बाद रिव्यू लिया, लेकिन रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद ऑफ स्टंप पर लग रही थी और अंपायर कॉल रहा। कोहली 78 गेंदों में 5 चौके की मदद से 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 21 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन। क्रीज पर विराट कोहली (8) और अजिंक्य रहाणे (0) मौजूद।

- 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर शैनन ग्रैबिएल ने चेतेश्वर पुजारा को आउट कर भारतीय टीम को दिया तीसरा झटका। पुजारा 41 गेंदों में 2 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 98 रन। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (9) और विराट कोहली (0) मौजूद।

- 19वें ओवर की चौथी गेंद पर जोमेल वॉरिकन ने पृथ्वी शॉ को आउट कर भारतीय टीम को दिया दूसरा झटका। पृथ्वी शॉ 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 16 ओवर का खेल खत्म होने के बाद अंपायरों ने किया लंच ब्रेक का फैसला। लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे। पृथ्वी शॉ 52 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए थे।


- 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (51) और चेतेश्वर पुजारा (5) मौजूद।

- पहले मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर पूरा किया अर्धशतक। पृथ्वी ने सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक।


- 9 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (42) और चेतेश्वर पुजारा (0) मौजूद।

- पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाले केएल राहुल दूसरे मैच में भी फेल हुए और 25 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल को 9वें ओवर की चौथी गेंद पर जेसन होल्डर ने आउट किया।

- तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद कम उछाल के कारण विकेटकीपर शेन डाउरिच के घुटने पर जाकर लगी। इस कारण वो काफी परेशानी में दिखे और और उनको ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया।

- दो ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन। क्रीज पर केएल राहुल (3) और पृथ्वी शॉ (15) मौजूद।

- भारत की ओर से केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने शुरू की पारी। विंडीज के लिए शैनन ग्रैबिएल ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- वेस्टइंडीज को 311 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी।


- उमेश यादव ने चौथी गेंद पर शैनन ग्रैबिएल को आउट कर खत्म की विंडीज की पारी और इस मैच में 6 विकेट पूरा किया। विंडीज ने अपनी पहली पारी में बनाए 311 रन।

- 102वें ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने रोस्टन चेज को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिलाई नौवीं सफलता। यह उमेश यादव का यह पांचवां विकेट लिया। रोस्टन चेज 189 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 98 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 296 रन। क्रीज पर रोस्टन चेज (104) और जोमेल वॉरिकन (6) मौजूद।

- 97वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर रोस्टन चेज ने पूरा किया शतक। करियर का चौथा शतक पूरा करने के लिए चेज ने खेली 176 गेंदें।

- 96 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 296 रन। क्रीज पर रोस्टन चेज (97) मौजूद।

- 96वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को आउट कर विंडीज को दिया आठवां झटका। बिशू 20 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- रोस्टन चेज 92 और देवेंद्र बिशू 2 रन से आगे खेलना किया शुरू।

- 9.30 बजे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू।

- तीसरे दिन विंडीज की टीम 295 रनों से आगे खेलना शुरू करेगी।

- विंडीज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट गंवाकर 295 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने पर रोस्टन चेज 92 और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।


- भारत और विंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, कीरन पावेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायेर, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), देवेंद्र बिशू, जोमेल वॉरिकन, शैनन ग्रैबिएल, रोस्टन चेज और सुनील एम्ब्ररिस।

Open in app