टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने गेंदों से नाराज हुए कोहली, ड्यूक की गेंदों से खेलना चाहते हैं मैच

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड में बनी ड्यूक गेंद से खेला जाना चाहिए।

By भाषा | Published: October 11, 2018 02:56 PM2018-10-11T14:56:47+5:302018-10-11T14:56:47+5:30

India vs W?eVirat Kohli advocates use of dukes ball over SG | टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने गेंदों से नाराज हुए कोहली, ड्यूक की गेंदों से खेलना चाहते हैं मैच

टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने गेंदों से नाराज हुए कोहली, ड्यूक की गेंदों से खेलना चाहते हैं मैच

googleNewsNext

हैदराबाद 11 अक्टूबर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड में बनी ड्यूक गेंद से खेला जाना चाहिए। उन्होंने एसजी गेंदों की खराब गुणवत्ता पर नाखुशी जताई जिनका भारत स्वदेश में उपयोग करता है।

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘‘मेरा मानना है कि ड्यूक की गेंद टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त है। मैं दुनिया भर में इस गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश करूंगा। इसकी सीम कड़ी और सीधी है और इस गेंद में निरंतरता बनी रहती है।’’

गेंद के इस्तेमाल को लेकर आईसीसी के कोई विशिष्ट दिशानिर्देश नहीं हैं और हर देश अलग तरह की गेंदों का उपयोग करता है। भारत स्वदेश में बनी ‘एसजी’ गेंदों का इस्तेमाल करता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ड्यूक, जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका कूकाबूरा का उपयोग करते हैं।

कोहली से पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि वह एसजी की तुलना में कूकाबूरा से गेंदबाजी करते हुए अधिक बेहतर महसूस करते हैं। अश्विन की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने इस स्पिनर का समर्थन किया। 

कोहली ने कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं। पांच ओवर में गेंद घिस जाती है ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा था। पहले जिस गेंद का उपयोग किया जाता था उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी थी और मुझे नहीं पता कि अब इसमें गिरावट क्यों आयी है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ड्यूक गेंद अब भी अच्छी गुणवत्ता वाली होती है। कूकाबूरा भी अच्छी गुणवत्ता की होती हैं। कूकाबूरा की जो भी सीमाएं (सीम सपाट हो जाना) है लेकिन उसकी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जाता है।’’

Open in app