ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम को दी सलाह, कहा- भारत के खिलाफ भले हार जाओ, लेकिन यह काम करके जरूर आना

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होगी।

By भाषा | Published: December 6, 2019 02:10 PM2019-12-06T14:10:47+5:302019-12-06T14:10:47+5:30

India vs West Indies: West Indies should leave India as better team, not necessarily winning, says Brian Lara | ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम को दी सलाह, कहा- भारत के खिलाफ भले हार जाओ, लेकिन यह काम करके जरूर आना

लारा ने कहा कि भारत में खेलना हमेशा कठिन चुनौती होता है।

googleNewsNext
Highlightsलारा ने कहा कि विंडीज टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए।लारा ने सीमित ओवरों के प्रारूप में पोलार्ड को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने शुक्रवार को कहा कि कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए, भले ही वह जीतने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू होगी।

लारा ने कहा, ‘‘कीरोन पोलार्ड को टीम बनानी होगी। भारत में खेलना हमेशा कठिन चुनौती होता है। भले ही जीत मिले या नहीं, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के बाद बेहतर टीम के रूप में लौटना चाहिए।’’ लारा ने सीमित ओवरों के प्रारूप में पोलार्ड को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के लिए भले ही वह इतना नहीं खेले हों, लेकिन दुनिया भर में लीग खेले हैं। विरोधी उनका सम्मान करते हैं। उसे कप्तान बनाने का फैसला बुरा नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साथी खिलाड़ी भी उसका काफी सम्मान करते हैं। अगले 12 महीने के भीतर टी20 विश्व कप होना है और उसके पास अपार अनुभव है। यह अच्छा फैसला है लेकिन उसके सामने चुनौती आसान नहीं है।’’ लारा ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज दो बार टी20 विश्व कप जीत चुका है और इस प्रारूप में टीमें उससे खौफ खाती हैं।’’

Open in app