Ind vs WI: विराट कोहली फिर मचाएंगे धमाल, वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजरें इन पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2018 03:54 PM2018-10-20T15:54:35+5:302018-10-20T16:01:44+5:30

India vs West Indies: Virat Kohli eye on these top 5 records in ODI Series | Ind vs WI: विराट कोहली फिर मचाएंगे धमाल, वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

कोहली के पास विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका

googleNewsNext

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में भिड़ंत के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 21 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा की नजरें कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर होंगी। 

भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुई भिड़ंत में विंडीज का रिकॉर्ड कहीं बेहतर है। इन दोनों के बीच खेले हुए कुल 121 वनडे मैचों में से विंडीज ने 61 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 56 वनडे जीते हैं, तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं जबकि एक मैच टाई हुआ है।

विराट कोहली के पास कई रिकॉर्ड्स बनाने का होगा मौका

1. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से 187 रन दूर कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इस वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोहली को भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए 187 रन की और जरूरत है। कोहली ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 वनडे में 1387 रन बनाए हैं और उनके पास विंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाने वाले सचिन (1573) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

2. 10 हजार रन पूरा करने का मौका: वहीं इस वनडे सीरीज में कोहली के पास अपने 10 हजार रन पूर करने का भी मौका होगा। कोहली को वनडे में अपने 10 हजार रन बनाने के लिए 221 रन की जरूरत है और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363 रन), राहुल द्रविड़ (10889 रन) और एमएस धोनी (10123 रन) ने ये उपलब्धि हासिल की है। 

3. 2018 में वनडे में 1000 रन बनाने का मौका: विराट कोहली के पास एक कैलेंडर इयर में छठी बार वनडे में 1000 रन बनाने का मौका होगा। कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 251 रन की जरूरत है। अगर कोहली ऐसा कर लेते हैं तो वह छह बार ये कमाल करने का सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग का रिकॉर्ड बराबर कर लेंगे, जबकि रिकॉर्ड सात बार ये कमाल करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है।

4. अर्धशतकों के अर्धशतक से दो कदम दूर कोहली: अब तक अपने वनडे करियर में 48 अर्धशतक जड़ चुके कोहली अपने 50 अर्धशतक पूरा करने से दो कदम दूर हैं। भारत के लिए अब तक सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह समेत कुल छह बल्लेबाज ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

5. स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं कोहली: विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज रहे स्टीव स्मिथ को इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए 285 रन की जरूरत है। कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 18212 रन बनाए हैं। 

Open in app