IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शिखर धवन

15-22 दिसंबर के बीच भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन धवन अब तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 10, 2019 11:48 AM2019-12-10T11:48:23+5:302019-12-10T11:48:23+5:30

India vs West Indies: Shikhar Dhawan likely to miss ODI series against WI | IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शिखर धवन

IND vs WI: फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 के बाद अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं शिखर धवन

googleNewsNext

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। उनके स्थान पर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया, हालांकि संजू अंतिम एकादश में मौका नहीं बना सके हैं।

अब 15-22 दिसंबर के बीच भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन धवन अब तक चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक धवन का एकदिवसीय सीरीज में भी खेल पाना मुश्किल लग रहा है। उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल या संजू सैमसन में से किसी को मौका दिया जा सकता है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 8 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है। अब 11 दिसंबर को तीसरा और निर्णायक मैच खेला जाना है।

दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। 

भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार।

वेस्टइंडीज टीमः सुनील एंब्रीस, शिमरॉन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, किरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शेल्डन कॉट्रेल, अल्जारी जोसेफ, खैरी पियरे, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श

Open in app