IND vs WI: रोहित शर्मा के पास तीसरे वनडे में कमाल का मौका, युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से 26 रन दूर

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2019 11:22 AM2019-08-14T11:22:33+5:302019-08-14T11:22:33+5:30

India vs West Indies: Rohit Sharma on verge of surpassing Yuvraj Singh in 3rd ODI | IND vs WI: रोहित शर्मा के पास तीसरे वनडे में कमाल का मौका, युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से 26 रन दूर

रोहित शर्मा के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 26 रन हैं दूररोहित शर्मा के नाम 8676 वनडे रन दर्ज हैं, जबकि युवराज ने बनाए हैं 8701 वनडे रनरोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में महज 18 रन बनाकर आउट हो गए थे

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में खामोश रहा हो, लेकिन रोहित के पास बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

इस दौरे पर टी20 सीरीज में 24 और 67 रन की पारियां खेलने वाले रोहित दूसरे वनडे में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन तीसरे वनडे में उनके पास युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए आठवां सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बन जाने का मौका होगा।

रोहित के पास युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा को बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह, जिन्होंने 304 वनडे में 8701 रन बनाए हैं, को पीछे छोड़ने के लिए 26 रन की जरूरत है। युवराज ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और हाल ही में ग्लोबल टी20 कनाडा में खेले थे।

रोहित ने अब तक 217 वनडे मैचों में 48.74 की औसत से 8676 रन बनाए हैं और युवराज सिंह को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें केवल 26 रन की और जरूरत है। रोहित अब तक वनडे में 27 शतक और 42 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

युवराज ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 8609 रन बनाए हैं और 192 रन उन्होंने 2007 में एशिया इलेवन के लिए दक्षिण अफ्रीका इलेवन के खिलाफ तीन मैचों में बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने अपने सभी 217 वनडे मैच भारत के लिए ही खेले हैं।

रोहित बन जाएंगे सातवें सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज

अगर रोहित तीसरे वनडे के दौरान युवराज का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाते हैं, तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर आ जाएंगे। 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18426), विराट कोहली (11406), सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), एमएस धोनी (10773) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (9378) शामिल हैं। 

Open in app