रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 150 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2018 02:45 PM2018-10-22T14:45:39+5:302018-10-22T14:46:57+5:30

india vs west indies rohit sharma breaks sachin tendulkar records becomes first cricketer to score six 150 plus | रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे में टीम इंडिया की 8 विकेट की शानदार जीत के बाद भले ही कप्तान विराट कोहली 'मैन ऑफ द मैच' चुने गये लेकिन रोहित शर्मा की भी भूमिका अहम रही जिन्होंने नाबाद 152 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने धीमी शुरुआत की लेकिन पैर जमाने के बाद उन्होंने मैदान के चारों ओर लाजवाब शॉट खेले और 20वां शतक पूरा करते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया।

इस क्रम में रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा ने दिगग्ज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 6 बार 150 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने 117 गेंदों की पारी में 8 छक्के और 15 चौके लगाए।

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रोहित ने अपनी इस शानदार पारी के दम पर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के वनडे में पांच बार 150 या इससे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस तरह रोहित शर्मा इंटरनेशनल वनडे में सबसे अधिक 6 बार 150 से या इससे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। यही नहीं, रोहित शर्मा लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार 150 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी भी बन गये हैं। रोहित से पहले ऐसा केवल सनथ जयसूर्या, शेन वाटसन, विराट कोहली, क्विंटन डि कॉक और जेसन रॉय कर सके हैं।

इससे पहले रोहित ने 20वां शतक जमाने के क्रम में भी सचिन को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा ने केवल 183वीं पारी में 20वां शतक ठोक दिया जबकि सचिन ने इसके लिए 197 पारियां खेली थी। हालांकि, इस लिस्ट में सबसे आगे हाशिम अमला हैं जिन्होंने केवल 108 पारियों में 20 शतक ठोके। विराट कोहली 20 शतकों के लिए 133 जबकि एबी डिविलियर्स ने 175 पारियां खेली।

बता दें कि गुवाहाटी में खेले गये वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीड के पहले मैच में विराट कोहली ने भी 140 रनों की पारी खेली। कोहली ने 107 गेंदों की अपनी पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए। टीम इंडिया के सामने 323 रनों का बड़ा लक्ष्य था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इस बौना साबित करते हुए केवल 42.1 ओवर में दो विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। शिखर धवन के केवल 4 रनों बनाकर आउट होने के बाद रोहित शर्मा और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की मैच में वापसी कराई।

Open in app