IND vs WI: ऋषभ पंत को मिला इस विदेशी दिग्गज क्रिकेटर का सपोर्ट, फैंस से मांगा थोड़ा और वक्त

पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पंत को इतना अलग थलग नहीं करना चाहिये कि मैदान पर उतरते ही वह नर्वस होने लगे।

By भाषा | Published: December 9, 2019 02:31 PM2019-12-09T14:31:36+5:302019-12-09T14:31:36+5:30

India vs West Indies: Rishabh Pant needs time to mature, says Kevin Pietersen | IND vs WI: ऋषभ पंत को मिला इस विदेशी दिग्गज क्रिकेटर का सपोर्ट, फैंस से मांगा थोड़ा और वक्त

IND vs WI: ऋषभ पंत को मिला इस विदेशी दिग्गज क्रिकेटर का सपोर्ट, फैंस से मांगा थोड़ा और वक्त

googleNewsNext

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को परिपक्व होने में समय लगेगा और अभी उसके पास समय है जब वह अपनी पूर्ण क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेगा। पिछले कुछ समय से खराब दौर से जूझ रहे पंत आलोचना का सामना कर रहे हैं। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के अलावा डीआरएस फैसलों में भी वह नाकाम रहे हैं। 

पीटरसन ने स्टार स्पोटर्स के ‘नैरोलेक क्रिकेट लाइव’ शो पर कहा, ‘‘वह युवा है और उसके भीतर ऊर्जा तथा उत्साह है। वह आईपीएल खेलता है और भारत के लिये भी खेल रहा है। उसके लिये यह सपने जैसा है क्योंकि वह सिर्फ 22 साल का है। उसकी आलोचना भी होगी ही।’’ उन्होंने कहा कि पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने पंत की आलोचना इसलिये की है क्योंकि वे चाहते हैं कि वह गलतियों से सबक ले। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में उसे काफी करीब से देखा है और वह बार बार एक सी गलतियां करता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो क्रिकेट विशेषज्ञ आलोचना करेंगे ही क्योंकि आपको गलतियों से सीखना चाहिये।’’ 

पीटरसन ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे कभी लगा नहीं कि वह 21 साल का ही है। मुझे लगा कि वह 24 या 25 साल का है। इसी उम्र में आप परिपक्व हो जाते हैं और 27 से 30 की उम्र में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं।’’

पिछले सप्ताह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि पंत को इतना अलग थलग नहीं करना चाहिये कि मैदान पर उतरते ही वह नर्वस होने लगे। पीटरसन ने कहा, ‘‘अगर आप उसकी गलतियों को देखें और वह जिस स्थिति में है, टीम और विराट उसके साथ है और एमएस अभी बाहर है, तो उसे लंबा सफर तय करना है। अभी उसके पास काफी समय है और आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बनेगा। उसे परिपक्व बनने के लिये समय देना होगा।’’

Open in app