पृथ्वी शॉ ने पहले ही टेस्ट में शतक से रचा इतिहास, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने विंडीज के खिलाफ 18 साल 329 दिन की उम्र में शतक ठोकते हुए कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 4, 2018 01:09 PM2018-10-04T13:09:45+5:302018-10-04T14:37:18+5:30

India vs West Indies: Prithvi Shaw becomes youngest Indian to score a test century on debut | पृथ्वी शॉ ने पहले ही टेस्ट में शतक से रचा इतिहास, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए ये 5 कमाल के रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ बने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

googleNewsNext

राजकोट, 04 अक्टूबर: पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में महज 99 गेंदों में शतक ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है। गुरुवार को भारत के 13वें सबसे युवा खिलाड़ी बने शॉ ने अपना पहला टेस्ट शतक महज 99 गेंदों में 15 चौकों की मदद से जड़ा और वह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। शॉ ने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 20 साल 126 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। शॉ 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाकर देवेंद्र बिशू की गेंद पर आउट हुए।

शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल के नाम है जिन्होंने 17 साल 61 दिन की उम्र में अपना डेब्यू शतक जड़ा था।

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)-17 साल 61 दिन

हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे)-17 साल 352 दिन

सलीम मलिक (पाकिस्तान)-18 साल 323 दिन

पृथ्वी शॉ (भारत) -18 साल 329 दिन* 

कुल मिलाकर शॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन ने अपना पहला टेस्ट शतक 17 साल 112 दिन की उम्र में लगाया था। शॉ से पहले अपने डेब्यू टेस्ट में भारत के लिए आखिरी बार शतक 2013 में रोहित शर्मा ने लगाया था। शॉ कुल मिलाकर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)-17 साल, 61 दिन

मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान)-17 साल, 78 दिन

सचिन तेंदुलकर (भारत)-17 साल, 107 दिन

हैमिल्टन मसाकाद्जा (जिम्बाब्वे)-17 साल, 352 दिन

इमरान नजीर (पाकिस्तान)-18 साल, 154 दिन

सलीम मलिक (पाकिस्तान)-18 साल, 323 दिन

पृथ्वी शॉ (भारत) -18 साल, 329 दिन* 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

17 साल 112 दिन- सचिन तेंदुलकर v इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1990

18 साल 329- दिन पृथ्वी शॉ v वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018*

20 साल 021 दिन- कपिल देव v वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1979

20 साल 131 दिन-अब्बास अली बेग v इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959

वहीं शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में 99 गेंदों में शतक जड़ते हुए एक और रिकॉर्ड बनाया और वह दुनिया में डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। ये रिकॉर्ड अभी भी शिखर धवन के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट में 85 गेंदों में शतक जड़ा था।    

अपने डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक (सबसे कम गेदों में)

85 शिखर धवन v ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
93 ड्वेन स्मिथ v दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2004
99 पृथ्वी शॉ v विंडीज, राजकोट, 2018*

पृथ्वी शॉ भारत के लिए सबसे तेज शतक डेब्यू टेस्ट जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने 99 गेंदों में शतक के साथ ये उपलब्धि हासिल की। रिकॉर्ड अपना डेब्यू टेस्ट शतक 85 गेंदों में जड़ने वाले शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। 

भारत के लिए सबसे तेज डेब्यू टेस्ट शतक

85 शिखर धवन v ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
86 हार्दिक पंड्या v श्रीलंका, पल्लेकल, 2017
93 एमएस धोनी v पाकिस्तान, फैसलाबाद, 2006
97 के श्रीकांत  v ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
99 पृथ्वी शॉ v विंडीज, राजकोट, 2018*

Open in app