India vs West Indies: मैन ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या का खुलासा, इस वजह से मिली एक ही ओवर में 2 सफलता

मैन ऑफ द मैच क्रुणाल ने 13 गेंद में 20 रन बनाने के बाद 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिनमें निकोलस पूरन (19) और खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल (54) का विकेट शामिल था। 

By भाषा | Published: August 5, 2019 03:17 PM2019-08-05T15:17:11+5:302019-08-05T15:17:11+5:30

India vs West Indies: Krunal Pandya says early wickets from pacers makes job easy for spinners in middle overs | India vs West Indies: मैन ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या का खुलासा, इस वजह से मिली एक ही ओवर में 2 सफलता

India vs West Indies: मैन ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या का खुलासा, इस वजह से मिली एक ही ओवर में 2 सफलता

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की जीत में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला क्रुणाल पंड्या ने कहा कि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के समर्थन से बीच के ओवरों में स्पिनरों के लिए काम आसान हो जाता है। मैन ऑफ द मैच क्रुणाल ने 13 गेंद में 20 रन बनाने के बाद 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिनमें निकोलस पूरन (19) और खतरनाक दिख रहे रोवमैन पावेल (54) का विकेट शामिल था। 

क्रुणाल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आपके तेज गेंदबाज जब शुरुआती ओवरों में जल्दी विकेट लेते हैं तब आपका काम आसान हो जाता है। अगर हम दो-तीन विकेट गिरने के बाद गेंदबाजी के लिए आते है तो बीच के ओवरों में बेहतर तरीके से ध्यान दे सकते हैं।’’ 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 167 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम के नयी गेंद के गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर ने पहले तीन ओवर में वेस्टइंडीज को दो विकेट पर आठ रन ही बनाने दिये। 

क्रुणाल ने कहा, ‘‘दोनों मैचों में हमने शुरुआत में विकेट चटकाए, वॉशिंगटन ने शानदार गेंदबाजी की और भुवनेश्वर तो विश्व स्तरीय गेंदबाज है। यह देखना अच्छा है कि हर कोई गेंद और बल्ले से योगदान दे रहा हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि इस पिच से स्पिनरों को मदद मिली। क्रुणाल ने कहा, ‘‘मैं इस श्रृंखला में अपनी गेंदबाजी से खुश हूं। पहले मैच में मैंने चार ओवर गेंदबाजी की और इस मैच में तीन ओवर। पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। जब आप देश के लिए ऐसी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपका मनोबल बढ़ता है।’’

Open in app