IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार की वापसी, पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

India vs West Indies: कैरेबियाई टीम का हालिया टी-20 रिकॉर्ड सही नहीं रहा है और टीम को पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2019 06:39 PM2019-12-06T18:39:55+5:302019-12-06T18:44:52+5:30

India vs West Indies: India have won the toss and have opted to field, Playing XI | IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार की वापसी, पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

IND vs WI: भुवनेश्वर कुमार की वापसी, पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

googleNewsNext

भारत-वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार की वापसी जरूर हुई है, लेकिन मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, मनीष पांडे और कुलदीप यादव स्थान नहीं बना सके हैं। वहीं विपक्षी खेमे में रदरफोर्ड, कीमो पॉल, फैबियन एलन आज खेलते नहीं दिखेंगे।

यहां का मैदान काफी बड़ा है और आंकड़ों के मुताबिक यहां ज्यादा छक्के नहीं लगते। विकेट एकदम सपाट है। सख्त विकेट पर बॉल सीधे बल्ले पर आएगी। दूसरी पारी में ओस परेशानी बढ़ा सकती है।

कैरेबियाई टीम का हालिया टी-20 रिकॉर्ड सही नहीं रहा है और टीम को पिछले छह टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज को हाल में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी है।

प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: लिंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरोन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, हेडन वॉट, शेल्डन कॉट्रेल, केसरिक विलियम्स, खैरी पियरे।

Open in app