IND vs WI: नवदीप सैनी ने बयां किया टीम इंडिया की कैप पाने का अहसास, खोला अपने टैटू का राज

Navdeep Saini: भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा है कि जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान डेब्यू कैप दी गई तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ

By भाषा | Published: August 4, 2019 03:11 PM2019-08-04T15:11:47+5:302019-08-04T15:11:47+5:30

India vs West Indies: I could not believe it when I got India cap, says Navdeep Saini on his debut | IND vs WI: नवदीप सैनी ने बयां किया टीम इंडिया की कैप पाने का अहसास, खोला अपने टैटू का राज

नवदीप सैनी ने भारत के लिए अपने डेब्यू टी20 मैच में तीन विकेट लिए

googleNewsNext

लॉडेरहिल (अमेरिका), चार अगस्त: तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने भारत के लिये शानदार पदार्पण के बाद कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जब उन्हें भारतीय टीम कैप दी गयी तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था। शनिवार को 17 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद 26 साल के सैनी भारत की चार विकेट की जीत में स्टार रहे।

उन्हें इसके लिये मैन आफ द मैच भी चुना गया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन ही बनाने दिये। भारत ने इसके बाद 2.4 ओवर रहते चार विकेट से जीत हासिल की। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये साक्षात्कार में सैनी ने अपने सीनियर तेज गेंदबाज साथी भुवनेश्वर कुमार को कहा, ‘‘जब मुझे शनिवार की सुबह को भारत की कैप दी गयी तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आज वही दिन है जिसका मैं इंतजार कर रहा था।’’

सैनी ने बताया, हैट-ट्रिक के करीब पहुंचकर कर कैसा लगा था

सैनी ने अपने तीन में से दो विकेट वेस्टइंडीज पारी के पांचवें ओवर की दो गेंद में -निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायेर के रूप में हासिल किये। लेकिन वह हैट-ट्रिक नहीं ले सके।

यह पूछने पर कि हैट-ट्रिक गेंद फेंकते समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो सैनी ने कहा, ‘‘शुरू में मेरा आत्मविश्वास थोड़ा कम था क्योंकि मुझ पर पदार्पण करने का दबाव बना हुआ था। पहले विकेट ने इस दबाव को खत्म किया। इसके बाद जब मैंने दूसरा विकेट लिया तो मेरा आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा और मुझे लगा कि मैं सामान्य मैच खेल रहा था।’’

हरियाणा में जन्में सैनी घरेलू सर्किट में दिल्ली के लिये खेलते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं हैट-ट्रिक गेंद फेंक रहा था तो मुझे लगता कि यह मैं सिर्फ दूसरों को करते हुए देखता था और अब यह मेरे साथ हो रही है। फिर मैं ध्यान लगा रहा था कि विकेट कैसे लिया जाये।’’

नवदीप सैनी ने खोला अपने हाथ पर बने टैटू का राज

सैनी का तीसरा विकेट कीरोन पोलार्ड (पगबाधा) का था जो वेस्टइंडीज पारी के अंतिम ओवर में आया था। विकेटकीपर ऋषभ पंत के जोर देने के बाद ही इसकी समीक्षा की गयी क्योंकि अंपायर ने इसे ‘नॉट आउट’ कहा था।

इसके बारे में पूछने पर सैनी ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि यह ‘नॉट आउट’ था और अपील करने के बाद अंपायर ने भी इसे नॉट आउट कहा था। लेकिन विराट पाजी ने इसका रिव्यू लिया और उन्होंने कहा कि हमारे लिये एक रिव्यू बचा है तो इसे बर्बाद क्यों किया जाये, आपको नहीं पता कि यह आउट भी हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित नहीं था कि मुझे यह विकेट मिलेगा या नहीं। लेकिन मैं खुश था जब पोलार्ड को रिव्यू के बाद आउट करार कर दिया गया।’’ हाथ पर भेड़िये को दर्शाने वाले टैटू के बारे में पूछने पर सैनी ने कहा, ‘‘बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई भेड़ियों की काफी फिल्में देखते थे। इसलिये मुझे भेड़िये पसंद हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही भेड़िये सर्कस में प्रदर्शन नहीं करते और यह सोचकर ही मैंने यह टैटू बनवाया था।’’

Open in app