Ind vs WI: वनडे में 121 बार भिड़े हैं भारत-विंडीज, जानिए कौन पड़ा है भारी, नतीजा 'चौंकाने' वाला

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच 21 अक्टूबर से पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, दोनों के बीच अब तक हुए हैं 121 वनडे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 20, 2018 06:07 PM2018-10-20T18:07:13+5:302018-10-20T18:08:03+5:30

India vs West Indies head to head in ODIs | Ind vs WI: वनडे में 121 बार भिड़े हैं भारत-विंडीज, जानिए कौन पड़ा है भारी, नतीजा 'चौंकाने' वाला

भारत और विंडीज के बीच अब तक 121 वनडे खेले गए हैं

googleNewsNext

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पांच वनडे मैचों की सीरीज में 21 अक्टूबर से आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे करीब 39 साल पहले 1979 के वर्ल्ड कप में खेला था। तब से अब लेकर ये दोनों टीमों वनडे क्रिकेट में 121 बार भिड़ चुकी हैं। 

भारत ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू 1974 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। भारत अब तक विंडीज समेत कुल 19 टीमों के खिलाफ कुल 942 वनडे मैच खेल चुका है, जिनमें बड़ी टीमों के अलावा बरमूडा और नामीबिया जैसी छोटी टीमें भी शामिल हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाला देश है। 

भारत Vs वेस्टइंडीज का वनडे रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में हाल के वर्षों में भले ही टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारी रहा हो लेकिन वनडे क्रिकेट के कुल रिकॉर्ड में विंडीज टीम भारत से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 121 वनडे मैचों में से विंडीज ने 61 मैच जबकि भारत ने 56 मैच जीते हैं, एक मैच टाई हुआ है जबकि तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं।

भारत Vs वेस्टइंडीज का वनडे इतिहास

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 9 जून 1979 को बर्मिंघम में वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच अगला मैच चार साल बाद 1983 में खेला गया। वर्ल्ड कप से पहले हुई तीन मैचों की सीरीज में भारत ने पहली बार विंडीज टीम को वनडे में मात दी थी। इसके बाद उसी साल हुए वर्ल्ड कप में भारत ने कुल तीन में से दो मैच जीते, जिसमें फाइनल में मिली खिताबी जीत भी शामिल थी।

लेकिन 80 के दशक में विंडीज टीम का भारत पर दबदबा रहा उस दशक में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 32 मैचों में से भारत सिर्फ छह मैच ही जीत पाया था। लेकिन 90 के दशक से बाजी पलटनी शुरू हो गई और इस दशक में 30 मैचों में से 15 भारत ने जीते जबकि वेस्टइंडीज ने 13 में जीत हासिल की।

2000 के दशक में भी भारत ने बढ़त बनाए रखी और इस दशक में हुए 34 मैचों में से 17 में जीत हासिल की जबकि विंडीज ने 14 मैच जीते। 2010 के बाद के दशक में भारत तेजी से विश्व क्रिकेट में छा गया जबकि विंडीज टीम लगातार नीचे गिरती चली गई। वर्तमान में भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक और वनडे और टी20 में नंबर दो पर है जबकि वेस्टइंडीज टेस्ट में नंबर आठ, वनडे में नंबर नौ और टी20 रैंकिंग में नंबर सात पर है।

इन दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी सीरीज में भारत ने जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज को उसके घर में 2-1 से हराया था। अब पांच वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में भ टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

Open in app