IND vs WI A: इशांत-उमेश यादव की दमदार गेंदबाजी से भारत ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज ए पर ली 200 रन की बढ़त

IND vs WI A: भारत ने अपने गेंदबाजों के दमदार खेल की बदौलत वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शिकंजा कस दिया है और तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच में 200 रन की बढ़त बना ली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2019 11:31 AM2019-08-19T11:31:21+5:302019-08-19T11:31:21+5:30

India vs West Indies A: Ishant Sharma, Umesh Yadav put India on top after day 2 in tour game | IND vs WI A: इशांत-उमेश यादव की दमदार गेंदबाजी से भारत ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज ए पर ली 200 रन की बढ़त

भारत ए ने वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ कसा शिकंजा

googleNewsNext

इशांत शर्मा और उमेश यादव की दमदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने सीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अपना शिकंजा कस दिया। 

मैच के दूसरे दिन इशांत, उमेश और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट झटके और भारत ने वेस्टइंडीज ए को 181 रन पर समेट दिया। 

पहली पारी 297/5 के स्कोर पर घोषित करने वाली भारतीय टीम ने इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक 84/1 का स्कोर बनाते हुए 200 रन की बढ़त हासिल कर ली। 

इशांत ने वेस्टइंडीज ए टीम का टॉप ऑर्डर ढहाया जबकि उमेश ने मिडिल ऑर्डर को निपटाया और कुलदीप यादव ने निचले क्रम को समेट दिया। हाल ही में अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जेसन मोहम्मद को रन आउट किया।

वेस्टइंडीज के निराशाजनक बैटिंग प्रदर्शन में उसके लिए सिर्फ कावेम हॉज ने 51 और जाहमर हैमिल्टन ने 33 रन की पारी खेल सके, बाकी कोई भी बल्लेबाज ज्याद देर टिक नहीं सका।

भारतीय टीम में शामिल आठ में से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर मोहम्मद शमी के अलावा बाकी के छह गेंदबाजों ने अपने हाथ आजमाए।

जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा अपनी 23 ओवर की गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्हें गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले जरूरी अभ्यास का मौका मिल गया।

वहीं भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवार पहली पारी तरह ही फिर से फ्लॉप रहे और महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने दिन खत्म होने तक भारत को और कोई झटका लगने नहीं दिया और स्कोर 84/1 तक पहुंचा दिया। हनुमा 48 और रहाणे 20 रन बनाकर नाबाद हैं।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 297/5 पारी घोषित और 84/1 (हनुमा विहारी 48*, अजिंक्य रहाणे 20*) ने वेस्टइंडीज ए 181 (कावेम हॉज 51, जाहमर हैमिल्टन 33, उमेश यादव 19/3, इशांत शर्मा 21/3) पर 200 रन की बढ़त ली।

Open in app