IND Vs WI: रोहित शर्मा तीसरे टी20 में कर सकते हैं बड़ा कमाल, इस रिकॉर्ड से बस 69 रन हैं दूर

रोहित शर्मा पहले मैच में केवल 6 रन बना सके थे लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 111 रनों की शानदार पारी खेली।

By विनीत कुमार | Published: November 10, 2018 02:28 PM2018-11-10T14:28:07+5:302018-11-10T14:28:07+5:30

india vs west indies 3rd t20 rohit sharma 69 runs away from being top scorer | IND Vs WI: रोहित शर्मा तीसरे टी20 में कर सकते हैं बड़ा कमाल, इस रिकॉर्ड से बस 69 रन हैं दूर

रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा रविवार को तीसरे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह दुनिया में इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 69 रन दूर हैं। यह रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम हैं।

गप्टिल के नाम इंटरनेशनल टी20 में 2271 रन हैं। वहीं, रोहित शर्मा के नाम 2203 रन हैं। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले रोहित इस मामले में विराट कोहली से पीछे थे। कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं और निश्चित तौर पर इसका फायदा रोहित को मिल गया।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

मार्टिन गप्टिल- 2271 रन
रोहित शर्मा- 2203 रन
शोएब मलिक- 2190 रन
ब्रेंडन मैक्कुलम- 2140 रन
विराट कोहली- 2102 रन

रोहित का जारी टी20 सीरीज में फॉर्म शानदार रहा है। तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले रोहित के नाम 2086 रन थे और वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें पायदान पर थे। रोहित पहले मैच में केवल 6 रन बना सके थे लेकिन दूसरे मैच में उनके 111 रनों की पारी ने पूरा समीकरण बदल दिया। 

रोहित जारी टी20 सीरीज में भी 117 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। रोहित के बाद इस लिस्ट शिखर धवन हैं जिनके नाम 2 मैचों में 46 रन हैं। वहीं, केएल राहुल ने दो मैचों की दो पारियों में 42 रन बनाये हैं और तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित 100 छक्कों से 4 कदम दूर

रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी20 में छक्कों का शतक लगाने से भी बस 4 कदम दूर हैं। रोहित ने अब तक 86 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 96 छक्के जड़े हैं। इंटरनेशनल टी20 में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (103) के नाम हैं। गेल ने ये कारनामा 56 मैचों में किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर गप्टिल हैं जिन्होंने 73 मैचों में गेल के ही बराबर 103 छक्के लगाये हैं। तीसरे नंबर पर रोहित जबकि चौथे नंबर पर मैक्कुलम हैं।

Open in app