IND vs WI, 2nd T20I: जीवनदान का फायदा उठाकर सिमंस ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

सिमन्स जब छह रन पर थे तब वॉशिंगटन सुंदर ने उनका हवा में लहराता हुआ आसान कैच छोड़ा था, जिसका भारत ने खामियाजा भुगता। सिमन्स ने चार चौके और चार छक्के जड़े।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 8, 2019 10:41 PM2019-12-08T22:41:53+5:302019-12-08T22:44:44+5:30

India vs West Indies, 2nd T20I: West Indies won by 8 wkts | IND vs WI, 2nd T20I: जीवनदान का फायदा उठाकर सिमंस ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

IND vs WI, 2nd T20I: जीवनदान का फायदा उठाकर सिमंस ने वेस्टइंडीज को दिलाई जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर रविवार को 45 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली जिससे वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में नौ गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

सिमन्स जब छह रन पर थे तब वॉशिंगटन सुंदर ने उनका हवा में लहराता हुआ आसान कैच छोड़ा था, जिसका भारत ने खामियाजा भुगता। सिमन्स ने चार चौके और चार छक्के जड़े।

सिमन्स ने इविन लुईस (35 गेंदों पर 40) के साथ पहले विकेट के लिये 73 रन जोड़े और चार मैच कर प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाले निकोलस पूरण (18 गेंदों पर नाबाद 38) के साथ भी तीसरे विकेट के लिये 29 गेंदों पर 61 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की।

इससे पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे शिवम दुबे ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाये। दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा। इसके अलावा भारत अंतिम चार ओवर में 26 रन ही जुटा पाया और आखिर में सात विकेट पर 170 रन तक ही पहुंच सका। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वॉल्श (28 रन देकर दो) और केसरिक विलियम्स (30 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

भारत ने हैदराबाद में खेला गया पहला मैच छह विकेट से जीता था। इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

टीम इंडिया के खिलाफ भारत में मैच के दौरान सर्वाधिक छक्के (T20I):
15 वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019
12 वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम 2019
11 वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
10 न्यूजीलैंड, राजकोट 2017
10 श्रीलंका, इंदौर 2017

जनवरी 2018 से भारत का टी20 में प्रदर्शन:
पहले बैटिंग करते हुए (16 मैच): 8 जीत और 8 हार
पहले गेंदबाजी करते हुए (18 मैच): 14 जीत और 3 हार (एक बेनतीजा)

भारत के खिलाफ 170+ के टारगेट का सफलतम पीछा:

वेस्टइंडीज - 3 बार
अन्य टीमें - 5 बार

Open in app