IND vs WI, 1st ODI: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप का क्रिकेट मैदान पर तूफान, दूसरे विकेट के लिए 218 रन की साझेदारी

India vs West Indies, 1st ODI: भारत से मिली 288 रन की चुनौती का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को महज 11 रन के स्कोर पर सुनील एंब्रीश (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 15, 2019 09:14 PM2019-12-15T21:14:33+5:302019-12-15T21:14:33+5:30

India vs West Indies, 1st ODI - Shai Hope-himron Hetmyer 218 runs partnership | IND vs WI, 1st ODI: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप का क्रिकेट मैदान पर तूफान, दूसरे विकेट के लिए 218 रन की साझेदारी

IND vs WI, 1st ODI: शिमरॉन हेटमायर-शाई होप का क्रिकेट मैदान पर तूफान, दूसरे विकेट के लिए 218 रन की साझेदारी

googleNewsNext

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से शिमरॉन हेटयमार और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 218 रन की विशाल साझेदारी की। इनके दम पर वेस्टइंडीज ने मैच को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में लीड बना ली।

भारत से मिली 288 रन की चुनौती का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को महज 11 रन के स्कोर पर सुनील एंब्रीश (9) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर ने दूसरे विकेट के लिए शाई होप के साथ 218 रन की पार्टनरशिप हुई। हेटमायर ने 106 गेंदों में 11 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 139 रन ठोके। ये उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक रहा।

बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच रविवार (15 दिसंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

वेस्टइंडीज के लिए भारत के खिलाफ सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-
152* डेसमंड हायनस, जॉर्जटाउन 1989
149* शिवनारायण चंद्रपॉल, नागपुर 2007
149 विवियन रिचर्डसन, जमशेदपुर 1983
140 क्रिस गेल, अहमदाबाद 2002
139 शिमरॉन हेटमायर, चेन्नई 2019

वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारियों में पांचवां वनडे शतक:
38 शिमरॉन हेटमायर
46 शाई होप
52 गॉर्डन ग्रीनिज
54 विवियन रिचर्ड्स
66 क्रिस गेल
69 डेसमंड हायनस
83 ब्रायन लारा

Open in app