IND vs WI, 1st ODI: ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जड़ा वनडे करियर का पहला अर्धशतक

India vs West Indies, 1st ODI: खराब फॉर्म के चलते पंत की लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में ये अर्धशतक उनके मनोबल को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 15, 2019 05:20 PM2019-12-15T17:20:16+5:302019-12-15T17:20:16+5:30

India vs West Indies, 1st ODI: Rishabh Pant maiden ODI fifty | IND vs WI, 1st ODI: ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जड़ा वनडे करियर का पहला अर्धशतक

IND vs WI, 1st ODI: ऋषभ पंत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, जड़ा वनडे करियर का पहला अर्धशतक

googleNewsNext

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। पंत को फिफ्टी पूरी करने के लिए 49 गेंदों का सामना करना पड़ा।

चेन्नई में तीन वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबे में पंत ने 69 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रन बनाए। वह भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

खराब फॉर्म के चलते पंत की लगातार आलोचना हो रही है। ऐसे में ये अर्धशतक उनके मनोबल को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकता है। पंत को टी20 विश्व कप-2020 में महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

ऋषभ पंत 11 टेस्ट की 18 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 754 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक शतक जड़े हैं। बात अगर 13 वनडे मैचों की करें, तो इसमें पंत 300 रन बना चुके हैं। वहीं टी20 में पंत 26 मुकाबलों में 4 अर्धशतक की मदद से 409 रन बना चुके हैं।

Open in app