दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 135 रन से रौंदा, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया को 135 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 17, 2018 03:53 PM2018-01-17T15:53:02+5:302018-01-17T16:36:53+5:30

India vs South Africa: South Africa beat India by 135 runs in 2nd test to clinch Series | दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 135 रन से रौंदा, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

भारत vs दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 135 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। बुधवार को मैच के पांचवें दिन  दक्षिण से जीत के लिए मिले 287 रन के जवाब में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 151 रन पर सिमट गई। भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि मोहम्मद शमी ने 28 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेला गया पहला टेस्ट 72 रन से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी कितनी असरदार थी इसका अंदाजा इस बात से लगाता जा सकता है कि टीम इंडिया के आखिरी 7 विकेट पांचवें दिन लंच से पहले ही गिर गए।

इस हार के साथ ही भारत की लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला भी थम गया। भारत ने 10 टेस्ट सीरीज के बाद अपनी पहली टेस्ट सीरीज गंवाई। इसके साथ ही भारत ने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाला देश बनने का मौका भी गंवा दिया। भारत के अलावा लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में अपना पहला टेस्ट खेल रहे लुंगी एंगीडी ने 6 विकेट और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज कगीसो रबादा ने 3 विकेट झटके जबकि पुजारा रन आउट हुए और वह एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। चौथे दिन केएल राहुल और विराट कोहली को आउट करने वाले मैन ऑफ द मैच लुंगी एंगीडी ने पांचवें दिन भी अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखी और 4 और विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की बैटिंग का पुलिंदा बांध दिया। लुंगी एंगीडी ने 39 रन देकर 6 विकेट झटके और कगीसो रबादा (47/3) के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज जिता दी। 

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए थे और भारत को 307 रन पर ऑल आउट करते हुए पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त ले ली थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 258 रन बनाते हुए भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया था। अब तक सीरीज में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 74 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए लेकिन रबादा ने उनका विकेट गिराते हुए भारत को कोई चमत्कार दिखाने का मौका नहीं दिया। पहली पारी में 153 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत के लिए रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 24 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली लेकिन ये सिर्फ हार का अंतर कम करने वाली साबित हुई।


पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और रोहित शर्मा (47), मोहम्मद शमी (28)  चेतेश्वर पुजारा और पार्थिव पटेल (19-19) को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज तो दोहरा अंक में भी नहीं पहुंच सके। एक समय भारतीय टीम के 7 विकेट महज 87 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद रोहित और शमी ने आठवें विकेट के लिए 54 रन जोड़ते हुए कुछ उम्मीद जताई थी। लेकिन रबादा और एंगीडी ने इन दोनों को पविलियन लौटाते हुए भारत की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।

Open in app