IND vs SA, 3rd Test: रोहित शर्मा बने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले 24वें भारतीय, टीम इंडिया की पहली पारी घोषित

IND vs SA, 3rd Test: इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 24वें भारतीय बन गए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 20, 2019 02:43 PM2019-10-20T14:43:19+5:302019-10-20T14:45:41+5:30

India vs South Africa, 3rd Test: Rohit Sharma 24TH Indian double century, full list | IND vs SA, 3rd Test: रोहित शर्मा बने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले 24वें भारतीय, टीम इंडिया की पहली पारी घोषित

IND vs SA, 3rd Test: रोहित शर्मा बने टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले 24वें भारतीय, टीम इंडिया की पहली पारी घोषित

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने रांची में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट खोकर 497 रन बनाए, जिसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से रोहित शर्मा 34 बाउंड्री की मदद से 212, जबकि अजिंक्य रहाणे 18 बाउंड्री के दम पर 115 रन बनाकर आउट हुए।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद पहले सत्र में ही मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (00) और कप्तान विराट कोहली (12) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद मुंबई की जोड़ी रोहित और रहाणे ने चार घंटे से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस बीच चौथे विकेट के लिये रिकॉर्ड 267 रन की भागीदारी की। भारत ने अच्छे रन रेट से रन बनाये जिससे पहले दिन की बारिश के व्यवधान का भारतीय प्रगति पर खास प्रभाव नहीं पड़ा। 

दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने अजिंक्य रहाणे (115) के रूप में इकलौता विकेट गंवाया। उनके बाद रवींद्र जडेजा ने 51 रन बनाए, जबकि उमेश यादव ने 10 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 31 रन की तेजतर्रार पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे को 4, जबकि कगीसो रबाडा को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा नार्जे ऐर पीट ने 1-1 विकेट झटका।

इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 24वें भारतीय बन गए हैं। टीम इंडिया की ओर से वीनू माकंड़ ये कारनाम करने वाले सर्वप्रथम खिलाड़ी बने थे। वहीं इस मामले में विराट कोहली (7) सबसे ज्यादा बार दोहरा शतक ठोकने वाले भारतीय हैं।

टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय:

वीनू माकंड (2)
पॉली उमरीगर (1)
नवाब पटौदी (1)
दिलीप सरदेसाई (2)
गुंडप्पा विश्वनाथ (1)
सुनील गावस्कर (4)
अंशुमान गायकवाड़ (1)
रवि शास्त्री (1)
नवजोत सिंह सिद्धू (1)
संजय मांजरेकर (1)
सचिन तेंदुलकर (6)
विनोद कांबली (2)
सौरव गांगुली (1)
राहुल द्रविड (5)
वीवीएस लक्ष्मण (2)
वीरेंद्र सहवाग (6)
गौतम गंभीर (1)
महेंद्र सिंह धोनी (1)
वसीम जाफर (2)
विराट कोहली (7)
चेतेश्वर पुजारा (3)
करुण नायर (1)
मयंक अग्रवाल (1)
रोहित शर्मा (1)

Open in app