IND vs SA, 2nd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

India vs South Africa, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका को 2008 के बाद किसी टेस्ट श्रृंखला में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करने वाली भारत पहली टीम बन गई।

By भाषा | Published: October 13, 2019 04:33 PM2019-10-13T16:33:46+5:302019-10-13T16:55:07+5:30

India vs South Africa, 2nd Test: India won by an innings and 137 runs | IND vs SA, 2nd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

IND vs SA, 2nd Test: भारत ने साउथ अफ्रीका को चटाई धूल, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

googleNewsNext

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में चौथे ही दिन रविवार को एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढत बना ली। अपनी सरजमीं पर भारतीय टीम ने यह रिकॉर्ड लगातार 11वीं श्रृंखला जीती है। दक्षिण अफ्रीका को 2008 के बाद किसी टेस्ट श्रृंखला में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करने वाली भारत पहली टीम बन गई।

फॉलोऑन खेलते हुए वर्नोन फिलैंडर और केशव महाराज ने आखिर में जीत के लिये भारत का इंतजार लंबा कराने की कोशिश की लेकिन तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 67वें ओवर में फिलैंडर (37) और कगीसो रबाडा (चार) को पवेलियन भेजा। इसके अगले ओवर में रविंद्र जडेजा ने दूसरी ही गेंद पर महाराज (22) को पगबाधा आउट किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला गेंदबाज के पक्ष में रहा। 

पहली पारी में 275 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 189 रन पर आउट हो गई। भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 601 रन (घोषित) की थी। दक्षिण अफ्रीका का शीर्षक्रम दूसरी पारी में भी नाकाम रहा। भारत के लिये जडेजा ने 21.2 ओवर में 52 रन देकर तीन, यादव ने आठ ओवर में 22 रन देकर तीन और रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिये। मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा को एक एक विकेट मिला। 

लंच के बाद रविंद्र जडेजा ने क्विंटोन डिकाक (पांच) और तेम्बा बावुमा (38) को आउट किया। वहीं मोहम्मद शमी ने सेनुरान मुथुस्वामी (नौ) को पवेलियन भेजा। सुबह के सत्र में डीन एल्गर ने 72 गेंद में 48 रन बनाकर अकेले किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेजा। अश्विन आठ ओवर में आठ रन देकर दो विकेट ले चुके हैं। 

पहली पारी में विकेट नहीं ले सके ईशांत शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर एडेन मार्कराम (0) को पवेलियन भेजा। दूसरे छोर पर खड़े एल्गर से लंबी बातचीत के बाद मार्कराम ने रिव्यू नहीं लिया हालांकि टीवी रिप्ले से जाहिर था कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर से जा रही थी। पहली पारी में भी शानदार कैच लपकने वाले विकेटकीपर रिधिमान साहा ने थ्यूनिस डि ब्रून का एक और दर्शनीय कैच लपका। एल्गर और कप्तान फाफ डु प्लेसी (54 गेंद में पांच रन) ने 49 रन जोड़े। डु प्लेसी को अश्विन ने आफ ब्रेक पर आउट किया। वहीं एल्गर ने मिडऑफ पर खड़े उमेश यादव को कैच थमाया।

Open in app